Encroachment on Drains in Deoria City Causes Cleaning Issues for Municipal Corporation शहर के नालों पर है अस्थाई अतिक्रमण, सफाई में हो रही दिक्कत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsEncroachment on Drains in Deoria City Causes Cleaning Issues for Municipal Corporation

शहर के नालों पर है अस्थाई अतिक्रमण, सफाई में हो रही दिक्कत

Deoria News - देवरिया शहर में दुकानदारों ने नालों पर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है, जिससे नगर पालिका को सफाई में कठिनाई हो रही है। अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई में दिक्कत आ रही है और कई जगहों पर शिल्ट निकालना भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 8 April 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
शहर के नालों पर है अस्थाई अतिक्रमण, सफाई में हो रही दिक्कत

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में सड़क किनारे बने अधिकांश नालों पर दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है, जिससे नगर पालिका की समस्या बढ़ गयी है। नालों पर अतिक्रमण होने के कारण सफाई करने में नपा को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई जगहों पर अतिक्रमण न हटने से नाले से शिल्ट नही निकलना मुश्किल हो गया है। शहर में जल निकासी के लिए सड़कों के किनारे नाले का निर्माण कराया गया है, जिसपर इन दिनों दुकानदारों का कब्जा है। दुकानदार नाले के स्लैब पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजा रहे हैं। तो वहीं कई जगहों पर कुछ लोग सड़क की पटरी सहित नाले पर ही अस्थाई रूप से दुकान खोल लिए हैं। जिससे नाले की सफाई करने में नगर पालिका के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका के कर्मियों की मानें तो शहर के भीखमपुर रोड के किनारे बने नाले पर अतिक्रमण होने के कारण उसकी सफाई करने में काफी दिक्कत हो रही है। अतिक्रमण होने के कारण कई जगहों पर ठीक से सफाई नही हो पा रही है। ऐसा ही हाल शहर के अन्य नालों का भी है, जहां दुकानदार नाले पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानों को चला रहे हैं। शहर के रामलीला मैदान रोड, मालवीय रोड, मोतीलाल रोड, मेडिकल कालेज रोड व सिविल लाइन रोड सहित अन्य सड़कों के किनारे बने नाले पर भी अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा दुकाने सजा रहे हैं। जिससे नालों की सफाई करने में काफी परेशानी हो रही है।

सफाई के लिए पालिका द्वारा हटवाना पड़ता है अतिक्रमण

नगर पालिका द्वारा बड़े नालों की सफाई जेसीबी की मदद से की जाती है, तो वही छोटे नालों की सफाई पोकलैन से कराई जाती है। नालों की सफाई के लिए नपा के सफाई कर्मी जेसीबी व पोकलैन की मदद से ही नालों का स्लैब हटवाते हैं और उसके बाद नालों से शिल्ट निकाला जाता है। ऐसे में जिन जगहों पर अतिक्रमण कर दुकाने लगा ली गयी है, वहां नाले की सफाई करने में काफी परेशानी होती है। वहीं कई जगहों पर सफाई के लिए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण भी हटवाना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।