Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCrackdown on Illegal Hospitals in Maharajganj Health Officials Seal Unregistered Facility
बिना पंजीकरण के संचालित हास्पिटल की ओटी सील
Maharajganj News - महराजगंज में स्वास्थ्य प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई शुरू की है। नोडल अधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी ने निचलौल रोड पर बिना पंजीकरण के एक अस्पताल की जांच की। अस्पताल के कर्मचारियों...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 8 April 2025 09:06 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हास्पिटलों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में शहर के निचलौल रोड पर बिना पंजीकरण के संचालित एक हास्पिटल की जांच की गई। नोडल अधिकारी ने हास्पिटल में तैनात कर्मचारियों से हास्पिटल पंजीकरण के कागजात की मांग की, लेकिन कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने हास्पिटल की ओटी सील कर दी। हास्पिटल पर छापेमारी की जानकारी मिलते ही संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई संचालक शटर गिराकर खिसक लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।