STF Arrests Mohammad Sajan for Uncle s Murder Linked to Land Dispute एसटीएफ ने मामा के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSTF Arrests Mohammad Sajan for Uncle s Murder Linked to Land Dispute

एसटीएफ ने मामा के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Prayagraj News - एसटीएफ प्रयागराज ने जमीन विवाद के चलते मामा की हत्या के आरोप में मोहम्मद साजन उर्फ बाबर को गिरफ्तार किया। बाबर ने 2020 में अपने मामा सत्तार की हत्या के लिए शूटर को hired किया था। यह हत्या एक पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
एसटीएफ ने मामा के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने मंगलवार को जमीन विवाद में मामा के हत्यारोपी मोहम्मद साजन उर्फ बाबर निवासी फूलपुर कस्बा कर्नलगंज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए शूटर से मामा की हत्या कराई थी। महाराष्ट्र पुलिस आरोपित को काफी समय से तलाश रही थी। महाराष्ट्र के शांतिनगर ठाणे में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस की जांच में मोहम्मद साजन उर्फ बाबर का नाम सामने आने पर गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ से सहायेग मांगा था। एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ दबिश देकर आरोपी मोहम्मद साजन उर्फ बाबर को फूलपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 से उसके मामा सत्तार से उसका व उसके चाचा के लड़के सोनू से जमीन का विवाद चल रहा था। मामा सत्तार ने उसके चाचा के लड़के सहजादे (सोनू का भाई) की हत्या करवा दी थी। हत्या के मुकदमे में सत्तार हाईकोर्ट से जमानत पर था। हत्या का बदला लेने के लिए बाबर ने अपने पिता व चचेरे भाई सोनू के साथ मिलकर सत्तार की हत्या करने की योजना बनाई। वर्ष 2020 में शूटर के माध्यम से सत्तार की हत्या करवा दिया। आरोपित को फूलपुर थाने में दाखिल करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।