चार चोरी के मोबाइल के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
बरौनी में जीआरपी ने रेलयात्रियों से चोरी किए गए चार मोबाइल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाये आरोपितों में खगड़िया निवासी सन्नी कुमार, सचिन कुमार और रणवीर कुमार शामिल हैं। आम्रपाली...

बरौनी। जीआरपी ने सोमवार को रेलयात्रियों से चोरी किए गए चार मोबाइल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि पकड़ाये आरोपितों की पहचान खगड़िया निवासी सन्नी कुमार, सचिन कुमार व रणवीर कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के मुताविक सोमवार की सुबह कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में पकड़ाये एक आरोपित द्वारा एक रेलयात्री का मोबाइल उड़ा लिया गया।लेकिन यात्री के सजग रहने के कारण यात्रियों ने उक्त आरोपित को मोबाइल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।बाद में पुलिस द्वारा पकड़ाये आरोपित के निशानदेही पर दो अन्य आरोपितों को भी धड़ दबोचा गया।जिनके पास से भी चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।