Three Children Missing in Mahrajganj Police Investigate Kidnapping Case गायब बच्चों का पता नहीं, दर्ज हुआ अपहरण का केस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsThree Children Missing in Mahrajganj Police Investigate Kidnapping Case

गायब बच्चों का पता नहीं, दर्ज हुआ अपहरण का केस

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम गजरही से गायब तीन बच्चों का

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 8 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
गायब बच्चों का पता नहीं, दर्ज हुआ अपहरण का केस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम गजरही से गायब तीन बच्चों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

गांव निवासी बलराम गिरी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मासूम पुत्र और पुत्री बीते दो अप्रैल को गांव के चौराहे पर गए थे लेकिन लौट कर वापस घर नहीं आए। साथ में एक बच्ची और भी मौजूद है। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच करवाई में जुट गई। बच्चों के परिजन काफी खोजबीन के बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि चार दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी भी बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।