विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की हालत पर जताई चिंता, पीयूष गोयल को लिखा ओपन लेटर
- ‘द कश्मिर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की हालत पर चिंता जताई है और पीयूष गोयल को ओपन लेटर लिखकर बॉलीवुड की तरफ ध्यान देने की गुजारिश की है।

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने ये लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। विवेक ने लेटर की शुरुआत में 'स्टार्टअप महाकुंभ 2025' में पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान की तारीफ की। फिर फिल्म इंडस्ट्री के गिरते हालात पर चिंता जताई। विवेक ने कहा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा स्टार्टअप है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
‘आर्ट धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है’
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, “सिनेमा हॉल, जो किसी जमाने में मिडल क्लास के मनोरंजन की जगह हुआ करता था, अब महंगी लग्जरी बन गया है। वहीं इनसे होने वाला रिटर्न लगातार कम होते जा रहा है। स्टूडियोज बंद हो रहे हैं। प्रोड्यूसर्स रियल एस्टेट की तरफ रुख कर रहे हैं। अच्छे फिल्ममेकर्स को स्ट्रगल करना पड़ रहा है। आर्ट धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है और विजनरी डायरेक्टर्स की गिनती कम होती जा रही है।”
सरकार से मांगा सपोर्ट
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सरकार से गुजारिश की है कि वे फिल्म इंडस्ट्री की तरफ ध्यान दें। विवेक ने कहा कि ऐसे फिल्ममेकर्स जो सिनेमा के जरिए बदलाव लाना चाहते हैं, उन्हें सरकार सपोर्ट करे। वह उन्हें फंडिंग, इंसेंटिव या फिर बेहतर प्लेटफॉर्म दे ताकि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कॉपी कैट बनने की बजाए ग्लोबल लीडर बन सके जैसे इस वक्त कोरियन फिल्म इंडस्ट्री बन रही है।
यहां देखिए पोस्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।