BJP Celebrates 45th Foundation Day with Community Outreach and Development Initiatives पूर्व सांसद ने लाभार्थियों से संपर्क कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBJP Celebrates 45th Foundation Day with Community Outreach and Development Initiatives

पूर्व सांसद ने लाभार्थियों से संपर्क कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Deoria News - देवरिया में भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस पर पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में भ्रमण किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 8 April 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद ने लाभार्थियों से संपर्क कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लाभार्थियों से संपर्क कर सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को बताया। पूर्व सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की पारदर्शी सरकार ने बिना भेदभाव के चौमुखी विकास किया है। धारा 370, राम मंदिर, गरीबों को राशन, नौजवानों को शिक्षा और रोजगार, और विकसित भारत के संकल्प के साथ संपूर्ण राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का कार्य भाजपा की सरकार में हुआ है और हो रहा है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पिछली सरकारों ने जनता को डरा कर सरकारी संपत्तियों को जमकर लुटा आज नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ की सरकार में सभी को सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और भोजन सुचारू रूप से उपलब्ध हो रहा है। इस दौरान जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, जितेंद्र सिंह, सतेंद्र मणि, बजरंगी मणि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।