समर्थ पोर्टल के जरिए होगी एलयू की प्रवेश प्रक्रिया
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय में 2025-26 शैक्षिक सत्र के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के जरिए होगी। विवि प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही स्नातक एवं परास्नातक...

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन समर्थ पोर्टल के जरिए होगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रवेश विभाग स्नातक और परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। यह पहली बार होगा कि विश्वविद्यालय किसी एकीकृत पोर्टल से दाखिले लेगा। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में शीघ्र जल्द ही वेबसाइट पर निर्देश जारी किए जाएंगे। सभी प्रवेश एलयूआरएन पंजीकरण के बाद ही होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।