लेट पहुंचे परीक्षार्थियों ने प्रवेश न मिलने पर किया हंगामा
बिहार बोर्ड की ओर से सुपर 50 कोचिंग के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कई परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण हंगामा हुआ। 10.30 बजे तक प्रवेश की समय सीमा थी, लेकिन कई छात्र 11 बजे तक पहुंचे।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार बोर्ड की ओर से सुपर 50 कोचिंग में नामांकन को लेकर मंगलवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में देर से पहुंचे परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।
जेईई-नीट की तैयारी को लेकर बिहार बोर्ड की ओर से बच्चों को कोचिंग कराया जाना है। इसी को लेकर जिले में मंगलवार को दो केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। डीएन हाईस्कूल और मारवाड़ी हाईस्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। 11 बजे से आयोजित परीक्षा को लेकर 10.30 बजे तक ही प्रवेश मिलना था। दोनों ही केन्द्रों पर कई अभ्यर्थी 11 बजे तक पहुंचते रहे। अभिभावकों ने कहा कि 10-15 मिनट की छूट तो मिलनी ही चाहिए, मगर प्रवेश नहीं दिया गया। कई छात्राएं प्रवेश नहीं मिलने पर रो पड़ीं और केन्द्र के बाहर ही बैठ गईं। बाद में केन्द्राधीक्षक और अधिकारियों ने समझाकर उन्हें केन्द्र से बाहर कराया। डीएन हाईस्कूल केन्द्र के बाहर 11.20 बजे तक कई बच्चे खड़े रहे।
पटना से आए बिहार बोर्ड के अधिकारी करते रहे मॉनिटरिंग
दोनों ही केन्द्रों पर बिहार बोर्ड के अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए पहुंचे। डीएन हाईस्कूल केन्द्र पर बिहार बोर्ड के अधिकारी एपी सिंह पहुंचे थे। परीक्षा खत्म होने के बाद ये अधिकारी अपने साथ कॉपी लेकर चले गए। दोनों ही केन्द्रों पर लगभग एक हजार परीक्षार्थी थे, जिनमें 70 फीसदी उपस्थिति रही।
भौतिकी-गणित के प्रश्नों ने बच्चों को उलझाया
परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि जेईई में भौतिकी-गणित के सवाल हमें अधिक कठिन लगे। भौतिकी में न्यूमेरिकल के सवाल काफी उलझाऊ थे। नीट की परीक्षा देकर निकल रहे बच्चों ने कहा कि प्रश्नपत्र का स्तर 12वीं वाला ही था, मगर हमें 30 फीसदी से अधिक सवाल अपने स्तर से ऊपर के लगे। परीक्षार्थियों ने कहा कि इस परीक्षा से हमें यह भी पता चला है कि हमारी तैयारी किस स्तर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।