डीसी ने किया प्रतापपुर प्रखंड का दौरा,10 2 हाईस्कूल प्रतापपुर का किया निरीक्षण, प्रधानाचार्य को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश
डीसी ने किया प्रतापपुर प्रखंड का दौरा,10 2 हाईस्कूल प्रतापपुर का किया निरीक्षण, प्रधानाचार्य को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देशडीसी ने किया प्रतापपुर प्रख

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। चतरा डीसी रमेश घोलप मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित 10 2 हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल में छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम देख कर डीसी भड़क गए, और उपस्थित प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों की क्लास लगा दी। स्कूल में उपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की जिसमें एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, वे छोटी की आवेदन देकर बाहर जाने की बात बताई थी। इसके अलावा स्कूल में तीन साल का छात्र-छात्राओं का उपस्थिति आय व्यय की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा विद्यालय परिसर में डीएमएफटी फंड से बना स्कूल भवन, लगाए गए जीम का सामान का निरीक्षण किया। स्कूल भवन में लगे सीढ़ी में टुटा हुआ रेलिंग को ठीक करने का निर्देश दिया गया। स्कूल परिसर में बने अतिरिक्त भवनों को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया है। इस भवन में सीलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण चल रहा था जो बंद हो गया है। इस आलावा डीसी रमेश घोलप ने शिक्षकों को पठन पाठन में सुधार लाने का भी निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।