New Aadhaar App Enables Instant Digital Verification and Secure Data Sharing ब्यूरो--- होटल और दुकान में नहीं देनी होगी आधार की फोटो कॉपी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Aadhaar App Enables Instant Digital Verification and Secure Data Sharing

ब्यूरो--- होटल और दुकान में नहीं देनी होगी आधार की फोटो कॉपी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नए आधार ऐप का परीक्षण शुरू किया है, जो चेहरे के जरिए सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऐप के माध्यम से आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
ब्यूरो--- होटल और दुकान में नहीं देनी होगी आधार की फोटो कॉपी

- नए आधार ऐप के जरिए किया जा सकेगा पल भर में आधार का डिजिटल सत्यापन - ऐप के जरिए डाटा पूरी तरह सुरक्षित होगा, सिर्फ जरूरी जानकारी ही साझा हो सकेगी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार के नए ऐप का परीक्षण कर रहा। इससे चेहरे के जरिए सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आधार संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐप के आने के बाद होटल और दुकान में आधार की फोटो कॉपी नहीं देनी होगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस ऐप के जरिए आधार सत्यापन की प्रक्रिया को यूपीआई भुगतान की तरह आसान बनाया गया है। सिर्फ क्यूआर कोड के जरिए आधार का पल भर में डिजिटल सत्यापन कर सकेंगे। आधार कई पहलों का आधार है। ऐसे में नया ऐप काफी कुछ आसान बना देगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नया आधार ऐप पूरी तरह से सुरक्षित होगा, जो यह सुनिश्चित करता है कि आधार से जुड़ा डाटा कहीं पर लिक नहीं होगा। इस ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन किया जा सकेगा। किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी पर पूरा नियंत्रण होगा। आधार से जुड़ी सिर्फ उतनी ही जानकारी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा की जाएगी, जितनी आवश्यक है। अभी तक आधार सत्यापन के नाम पर किसी भी व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर से लेकर अन्य व्यक्तिगत जानकारी भी मांग ली जाती है। जबकि उतनी जानकारी की किसी को आवश्यकता नहीं होती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नीति निर्माता, विशेषज्ञ, टेक्नोक्रेट और पेशेवर समेत करीब 750 लोगों ने हिस्सा लिया।

आधार आर्थिक विकास में सहायक

मंत्री ने हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम विकास को आगे बढ़ाने के लिए एआई को डीपीआई के साथ कैसे एकीकृत कर सकते हैं। इस पर भी गहनता से काम हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि आधार समावेशन को गति दे रहा है और आर्थिक विकास में सहायता कर रहा है। आधार परिष्कृत प्रणाली है जो गोपनीयता को सुरक्षित रखती है और पहचान को प्रमाणित करती है।

यूआईडीएआई भविष्य के लिए तैयार

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने आधार के उपयोग के विस्तार को सक्षम करने के लिए यूआईडीएआई की सराहना की। वहीं, यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार फेस प्रमाणीकरण, पूरे प्रमाणीकरण परिदृश्य की पहचान बन रहा है। आधार पारिस्थितिकी तंत्र बड़ा हो गया है। यूआईडीएआई भविष्य के लिए तैयार है।

............

भारत ने दो लाख करोड़ का मोबाइल निर्यात किया

भारत ने वित्त वर्ष 2025 में दो लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात किया है। केंद्रीय अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें 1.5 लाख करोड़ के आईफोन थे जिनको भारत से निर्यात किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में स्मार्टफोन के निर्यात में करीब 54 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का उत्पादन पांच गुना जबकि बीते दस वर्ष में निर्यात छह गुना तक बढ़ा है। उन्होंने निष्क्रिय घटक विनिर्माण योजना और दिशा-निर्देशों की भी घोषणा की। इसके तहत 22,919 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने का प्रावधान है। इससे करीब एक लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।

........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।