Beautification of Ponds Temples in Muzaffarpur DM Directives Initiated पोखर, तालाब व मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBeautification of Ponds Temples in Muzaffarpur DM Directives Initiated

पोखर, तालाब व मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

मुजफ्फरपुर में साहेबगंज प्रखंड की नौ पंचायतों में पोखर, तालाब और मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर कटरा सीओ ने सभी स्थलों का विवरण और जांच रिपोर्ट भेजी है। विशुनपुर पट्टी, रामपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पोखर, तालाब व मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत नौ पंचायतों में पोखर, तालाब और मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। दरअसल डीएम के निर्देश के आलोक में कटरा सीओ ने सभी स्थलों का विस्तृत ब्योरा और राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन की जांच रिपोर्ट भी भेजी है। उन्होंने उक्त स्थलों के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताई है। साथ ही, आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, विशुनपुर पट्टी पंचायत में पोखर, रामपुर असली में पोखर और मंदिर, पकड़ी बसारत में पोखर, नगर पंचायत परसौनी आशापट्टी में पोखर, हुस्सेपुर में भिंडा, पुल व पोखर, परसौनी रईसी, अहियापुर और वैद्यनाथपुर में पोखर का सौंदर्यीकरण किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसका अवलोकन करने के बाद डीएम के स्तर से स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।