सीडीएस और एनडीए की परीक्षा 13 को 20 केंद्रों पर ली जाएगी
रांची में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौ सेना अकादमी परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। परीक्षा 13 अप्रैल को 20 केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।...

रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी 1 तथा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 1 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएसपीएमयू के सभागार में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने की। बैठक में बताया गया कि 13 अप्रैल को रांची के 20 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:00 से 6:00 बजे तक होगी।
पदाधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
आयुक्त ने कहा कि उक्त परीक्षा उप केन्द्रों पर 12 एवं 13 अप्रैल को किसी भी प्रकार के दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह भी बताया कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय से प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने एवं समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य आवश्यक कागजातों को जीपीओ में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की जाए तथा प्रतिनियुक्त पुलिस दल परीक्षा की तिथि को सुबह 7:30 बजे तक कंसर्न ऑफिसर को रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
केंद्र पर नींबू पानी और ओआरएस की व्यवस्था होगी
बढ़ती गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी, ओआरएस घोल, नींबू पानी और बेहतर शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया कि एडमिट कार्ड से परीक्षार्थियों के पहचान पत्र का मिलन अवश्य करेंगे। यह भी ध्यान रखना है कि परीक्षार्थियों के पास किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होने चाहिए। सभी यूपीएससी की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे। बैठक में आलोक कुमार, राजेश्वरनाथ आलोक आदि उपस्थित थे।
यहां बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, संत जेवियर, संत जॉन हाई स्कूल, संत अलोइस हाई स्कूल, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, गोस्सनर कॉलेज, डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल, संत कुलदीप हाई स्कूल, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, अनीता गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय प्लस टू हाई स्कूल कांके रोड, डोरंडा कॉलेज, जेएमजे हाई स्कूल, निर्मला कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय हिनू, केंद्रीय विद्यालय एचईसी कैंपस, राजकीय प्लस टू हाई स्कूल बरियातू में उप केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।