पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी
पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी झाझा,निज संवाददाता पूमरे ने प्रत्येक गुरुवार को पटना

झाझा,निज संवाददाता पूमरे ने प्रत्येक गुरुवार को पटना से 10 अप्रैल से 12 जून,25 तक (10 ट्रिप) तथा प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 11 अप्रैल से 13 जून,25 तक (10 ट्रिप) 03230/03229 पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन झाझा के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। आसनसोल के पीआरओ ने बताया कि इन समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना तथा सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है।
परिचालन का शिड्यूल:
03230 पटना-पुरी समर स्पेशल 10.04.2025 से 12.06.2025 के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 08.45 बजे खुलेगी और अपनी यात्रा के दूसरे दिन सुबह 05 बजे पुरी पहुंचेगी। जबकि 03229 पुरी-पटना समर स्पेशल 11.04.2025 से 13.06.2025 के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार के अपराह्न 2.55 बजे पुरी से खुलेगी और अपनी यात्रा के अगले दिन पूर्वाह्न 10.45 बजे पटना पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में झाझा,जसीडीह,मधुपुर,चित्तरंजनआसनसोल व दुर्गापुर समेत विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार
खैरा, निज संवाददाता
खैरा थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात में लूट कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव का निवासी अंकित साव बताया जा रहा है ।वर्ष 2019 को केन्डीह पंचायत के सिंगारपुर मंदिर के समीप कुछ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक बाइक चालक से 12500 और बाइक लेकर फरार हो गया ।इसी कांड में अंकित साव को अभियुक्त बनाया गया है। विगत 5 वर्षों से खैरा थाना पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई बार संग्रामपुर उसके घर एवं अगल-बगल पहुंचकर पता लगाया लेकिन वह चकमा देकर भाग निकलता था । अंतत: उसे सोमवार की देर रात में उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
लूटकांड मामले में एक गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद
झाझा,निज संवाददाता
सीएसपी संचालक से लूटकांड मामले में झाझा पुलिस द्वारा घटना के चंद घंटों के अंदर ही कामयाबी हासिल करते हुए मामले में एक आरोपित को गिरफ्त में ले लिए जाने की खबर है। जानकारीनुसार पुलिस द्वारा बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त बाइक एवं कुछ कागजात आदि भी बरामद किए गए हैं। एक आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही माना जा रहा है कि इस लूटकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस पूरे मामले का भी जल्द ही उद्भेदन कर लेगी। पूछे जाने पर झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने एक आरोपित की गिरफ्तारी तथा बाइक समेत कुछ बरामदगी की पुष्टि की है। हालांकि,एसडीपीओ ने अनुसंधान हित के हवाले से धराए आरोपित के बारे में ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया। इस बीच अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी समेत लूटी गई रकम की बरामदगी आदि को ले एसडीपीओ के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार व अपर थानाध्यक्ष संतोष कु.सिंहा की अगुवाई में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
बाथरूम जाने की बात कह घर से निकली नाबालिग का अपहरण
गांव के ही युवकों पर लगाया अपहरण का आरोप
चकाई, निज प्रतिनिधि
चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवती के भाई ने चकाई थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो युवकों पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। थाने में दिए दिए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात रा 11:00 बजे के करीब उसकी नाबालिग बहन बाथरूम जाने के लिए घर से बाहर निकली ।तभी पहले से ही घात लगाकर मेरे गांव के मो दानिश मियां ,ओफिल मियां पिता मो मुन्ना मियां तीन - चार अन्य लोग मिलकर काले रंग के स्कॉर्पियो में जबरन बहन को उठाकर गाड़ी से अपहरण कर भाग गए। हम लोगों ने काफी देर तक बाइक से पीछा किया तो वे लोग जमुई की ओर चले गए ।हम लोगों ने थकहार 112 पर कॉल किया लेकिन बार-बार फोन कट हो जाता था ।इसके बाद हम लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। हम लोग को यह भी पता नहीं है कि इन लोगों ने हमारी बहन को कहां ले गया है। आवेदन में पुलिस से बहन की अतिशीघ्र सकुशल बरामद की गुहार लगाते हुए आरोपित युवकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है तथा युवती की बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।