India Launches Registration Camp for Platform Workers on E-Shram Portal प्लेटफॉर्म वर्कर्स को पंजीकरण का मौका , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndia Launches Registration Camp for Platform Workers on E-Shram Portal

प्लेटफॉर्म वर्कर्स को पंजीकरण का मौका

Prayagraj News - भारत सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। प्रयागराज में 17 अप्रैल से विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित होगा। इसमें राइड शेयरिंग, फूड डिलीवरी और अन्य सेवाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
प्लेटफॉर्म वर्कर्स को पंजीकरण का मौका

प्रयागराज, संवाददाता। भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए कार्यालय उप श्रमायुक्त प्रयागराज की ओर से 17 अप्रैल से विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। शिविर के लिए एग्रीगेटर्स की श्रेणी में राइड शेयरिंग सर्विस, फूड एंड लॉजिस्टिक डिलीवरी, लॉजिस्टिक सर्विस, ई-मार्केट प्लेस, प्रोफेशनल, हेल्थ केयर, ट्रेवर्ल्स एंड हॉस्पिटेलिटी व कन्टेन्ट मीडिया सर्विस को शामिल किया गया है। उप श्रमायुक्त राजेश मिश्र ने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स यूआरएल https//register.Eshram.gov.in/user/platform-registration के माध्यम से जनसेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा श्रम कार्यालयों से भी रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट 2025-26 में प्लेटफार्म वर्कर्स को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार की घोषणा की गई है। जिसके प्रभावी क्रियान्वयन व वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभ आसानी से मिल सके। इस संबंध में रजिस्ट्रेशन का कार्य सात अप्रैल से शुरू कराया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।