Youth Risks Life for Viral Reel at Unnao Railway Station Arrested उन्नाव : रील बनाने के लिए ट्रैक पर लेटा युवक, ऊपर से गुजरी ट्रेन, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYouth Risks Life for Viral Reel at Unnao Railway Station Arrested

उन्नाव : रील बनाने के लिए ट्रैक पर लेटा युवक, ऊपर से गुजरी ट्रेन

Unnao News - उन्नाव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डाल दिया। रेलवे ट्रैक पर लेटकर उसने ट्रेन के गुजरने का वीडियो बनाया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। युवक को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 8 April 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव : रील बनाने के लिए ट्रैक पर लेटा युवक, ऊपर से गुजरी ट्रेन

उन्नाव, संवाददाता। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक इस कदर चढ़ा कि कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। मोबाइल पर रील बनाते हुए वह ट्रैक पर लेट गया। उसके ऊपर से ट्रेन निकल गई। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के वायरल होते ही रेलवे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले की जांच शुरू की गई। विवेचक मनोज कुमार की तहरीर पर हसनगंज थाना क्षेत्र के न्योतनी गांव निवासी रंजीत चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सोमवार को उपनिरीक्षक राममोहन, नीरज कुमार और बृजेश कुमार की संयुक्त टीम ने रंजीत चौरसिया को उन्नाव रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रेलवे प्रशासन और पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ खुद की जान के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इससे ट्रेन संचालन में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में इस तरह के जानलेवा स्टंट करने से बचें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी लगातार ऐसे मामलों पर निगरानी बनाए हुए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।