संशोधित::घर में लगे पेड़ों की एनओसी लेकर ग्रीन बेल्ट के ती पेड़ काटे
गुरुग्राम में ग्रीन बेल्ट में तीन पेड़ काटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वन विभाग ने गलत तरीके से एनओसी जारी कर दी थी। मकान मालिक ने अनुमति से दो की जगह तीन बड़े पेड़ काट दिए। वन विभाग मामले की...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रदूषण की मार झेल रही मिलेनियम सिटी में गलत तरीके से पेड़ काटने की एनओसी लेकर ग्रीन बेल्ट में लगे तीन पेड़ काटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने घर में लगे दो पेड़ों को काटने की अनुमति एक व्यक्ति के नाम से दी थी, लेकिन घर लगे पेड़ों को काटने की बजाय मकान मालिक ने ग्रीन बेल्ट में लगे दो की जगह तीन हरे पेड़ों को काट दिया। वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। वन विभाग ने डीएलएफ फेस-1 के चक्करपुर में मकान नंबर ई-112/43 में दो पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से एनओसी ली गई थी। यह एनओसी 24 मार्च 2025 में दी गई थी। आरोप है कि मंगलवार को मकान मालिक ने घर में लगे पेड़ों की बजाय घर के बाहर ग्रीन बेल्ट में लगे तीन हरे और बड़े पेड़ों को काट दिया। इसको लेकर स्थानीय निवासी ने वन विभाग को शिकायत भी दी है। काटे गए पेड़ में दो पापड़ी के पेड़ और एक बरगद का पेड़ शामिल है। मकान मालिक ने गलत तरीके से विभाग से एनओसी दो पेड़ों की लेकर दो की जगह तीन पेड़ काट दिए। आरोप है यह भी है कि डीएलएफ से भी पेड़ों की छंगाई की अनुमति ली गई थी।
---------
ऐसे कर दी गड़बड़ी
नियमों के अनुसार अगर घर में पेड़ लगे हैं और उनको काटना है तो मकान मालिक अपने नाम से पेडो को काटने की अनुमति विभाग से लेता है। इसके लिए विभाग के अधिकारी मौक का मुआयना करना होता है। इसके बाद अगर आवेदन सही होता है तो उसको पेड़ काटने की अनुमति मकान मालिक के नाम से दी जाती है। जब पेड़ घर से बाहर होते हैं तो जिस विभाग की जमीन की मलकियत होती है उस विभाग के नाम पर पेड़ काटने की अनुमति जारी की जाती है, लेकिन यहां विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत करके पहले तो मकान मालिक के नाम से पेड़ काटने की अनुमति जारी कर दी। मौके पर मुआयना किए बिना ही अधिकारियों ने पेड़ काटने की अनुमति दे दी। पेड़ काटने के बाद वन विभाग के कर्मचारी इसकी रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। यह हालात तब है जब वन मंत्री राव नरबीर सिंह खुद गुरुग्राम के निवासी है।
पेड़ों को काटने की अनुमति घर से ली गई थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी। मामले को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- राजकुमार यादव, जिला वन अधिकारी, गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।