युवती के बुलावे पर घर पहुंचा था प्रेमी युवक
Fatehpur News - फालोअप...युवती के बुलावे पर घर पहुंचा था प्रेमी युवक युवती के बुलावे पर घर पहुंचा था प्रेमी युवकयुवती के बुलावे पर घर पहुंचा था प्रेमी युवक युवती के ब

गाजीपुर। गाजीपुर थाना के सामियाना निवासी 32 वर्षीय बीनू रैदास की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को युवती समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। बता दें कि बीनू चचेरे भाई की ससुराल पहाड़पुर आता जाता था। यहां उसकी दोस्ती एक घर बनाने वाले मिस्त्री सतेंद्र विश्वकर्मा से हो गई थी। बीनू उसके घर आने जाने लगा।
जहां मिस्त्री की बेटी रोली से बीनू का प्रेम प्रसंग हो गया था। बीनू पहले से शादीशुदा था ऊपर से गैर बिरादरी भी। परिजनों को जानकारी हुई तो विरोध करने लगे। परिजनों ने रोली के जरिये बीनू को फोन करके घर बुलाया फिर पिता भाई मां समेत लाठी डंडो से पीट कर बीनू की हत्या कर दी।
थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।