देश के लिए दो युद्ध लड़ने वाले कठायत का निधन
आनंद सिंह कठायत, जो देश के लिए दो युद्ध लड़ चुके थे, 85 वर्ष की आयु में निधन हो गए। वे पिछले आठ माह से अस्वस्थ थे। उनके अंतिम संस्कार में परिजनों ने भाग लिया और पुत्र हीरा सिंह ने मुखाग्नि दी।...

थल। देश के लिए दो युद्ध लड़ने वाले सेना की आर्टलरी से नायक पद से सेवानिवृत्त तुर्गोली निवासी आनंद सिंह कठायत का 85वर्ष की आयु वर्ग में निधन हो गया। वह बीते आठ माह से अस्वस्थ्य चल रहे थे। मंगलवार को रामगंगा और बहुला के त्रिवेणी घाट पर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। पुत्र हीरा सिंह कठायत ने मुखाग्नि दी। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गोविंद भट्ट ने बताया कि वर्ष 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में कठायत ने अदम्य साहस का परिचय दिया। बीस साल की नौकरी के दौरान उनके अदम्य साहस को देखते हुए सैन्य सेवा मैडल, संग्राम मैडल, भारतीय स्वतंत्रता जयंती मैडल से नवाजा गया। उनके निधन पर पूरन सिंह भैसोड़ा, जगत सिंह भैसोड़ा, दान सिंह बसेड़ा, कुंवर सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह भैसोड़ा, भानी चंद, भवान सिंह बसेड़ा, मनोहर सिंह रावत ने शोक जताया है।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।