घर-घर संपंर्क कर गेहूं खरीद सुनिश्चित करें एजेंसियां : सतीशचंद्र शर्मा
Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने गोरखपुर मण्डल में गेहूं खरीद की सर्किट हाउस में समीक्षा की। निर्देशित किया कि किसानों से घर-घर सम्पर्क कर गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाए। निर्धारित लक्ष्य सभी एजेंसियां हासिल करें।
सोमवार की देर शाम सर्किट हाउस में सतीश चंद्र शर्मा ने गोरखपुर मण्डल में गेहूं खरीद की जनपदवार समीक्षा की। निर्देशित किया कि मोबाइल गेहूं खरीद का फायदा किसानों को सुनिश्चित कराया जाए। शासन से निर्धारित लक्ष्य सभी जनपद पूरा करें। उन्होंने गेहूं के अवैध संचरण पर रोक लगाए जाने के सख्त निर्देश दिए। किसान का पंजीकरण नहीं है तो क्रय केंद्र पर ही पंजीकरण कर गेहूं क्रय सुनिश्चित करें। सख्त हिदायत दी कि 24 घंटे में भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी गोरखपुर संभाग केके सिंह ने बताया कि गोरखपुर मण्डल के 459 क्रय केंद्र पर 279 पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। सोमवार तक 2237.71 टन गेहूं की खरीद 707 किसानों से की गई है। उन्होंने मंत्री को बताया कि गोरखपुर जनपद में 112 क्रय केंद्र संचालित हैं जिनमें 58 क्रय केंद्र पर 444.85 टन गेहूं की खरीद 126 किसानों के की गई है। इसी तरह महराजगंज में स्वीकृत 166 क्रय केंद्र के सापेक्ष 163 पर 1424 टन गेहूं 466 किसानों से खरीदा गया है। कुशीनगर जिले में 84 क्रय केंद्रों में 28 पर गेहूं 150.20 टन गेहूं खरीदा 47 किसानों से खरीदा गया है। देवरिया में स्वीकृत 97 क्रय केंद्र के सापेक्ष 30 क्रय केंद्र पर 258.94 टन गेहूं 78 किसानों से खरीदा गया है। खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने गेहूं खरीद की इस उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।