रक्षा मंत्रालय से मिला कंपनी को 2210 करोड़ रुपये का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 5% की तेजी
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) के शेयरों में आज 2 कारोबारी दिन के बाद तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव मंगलवार की सुबह 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इस तेजी के पीछे की वजह रक्षा मंत्रालय से कंपनी को 2210 करोड़ रुपये का नया काम मिला है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) के शेयरों में आज 2 कारोबारी दिन के बाद तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव मंगलवार की सुबह 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इस तेजी के पीछे की वजह रक्षा मंत्रालय से कंपनी को 2210 करोड़ रुपये का नया काम मिला है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
इंडियन एयरफोर्स के लिए प्रोडक्ट बनाएगी कंपनी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 2210 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) का काम रक्षा मंत्रालय से मिला है। यह कंपनी को कंपनी को एयरफोर्स के MI17 V5 हेलीकॉप्टर के लिए ईडब्ल्यू सूट्स बनाने का मिला है। इस प्रोडक्ट को CASDIC, DRDO डिजाइन करेंगे। वहीं, इसका उत्पादन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड करेगी।
कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर
इससे पहले कंपनी ने 2 अप्रैल को इंडियन एयर फोर्स के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। तब कंपनी को आकाश मिसाइल की मेंटेनेंस सर्विसेज का काम मिला था। मार्च के महीने में कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से ही अश्विनी राडार के लिए 2463 करोड़ रुपये का काम मिला था। बता दें, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का टर्नओवर 23000 करोड़ रुपये का था। इसमें 106 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट शामिल है।
शेयरों में आज 5% की उछाल
बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 282.85 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 287.85 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। पिछले एक साल में यह स्टॉक पोजीशन निवेशकों को 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, अन्य कंपनियों की तरह यह भी बीते 6 महीने से शेयर बाजार में संघर्ष ही कर रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।