डीएम-सीडीओ ने स्कूल चलो जागरुकता रैली को किया रवाना
Mau News - मऊ में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो जागरुकता अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने की। रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए और 'पढ़ना...

मऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्कूल चलो जागरुकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्र-छात्राएं "पढ़ना है पढ़ना है उन्नत देश बनाना है और "घर छोड़ो स्कूल चलो स्कूल चलो स्कूल चलो" आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। जागरुकता रैली कलक्ट्रेट परिसर से गाजीपुर तिराहा होते हुए फातिमा गेट के पास स्थित शिक्षा विभाग कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय पहुंची। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सभी को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों का नामांकन कराने और बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी अरविंद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सियाराम, जिला समन्वयक आलोक कुमार सिंह, अजीत तिवारी, अनिल चौरसिया, एसआरजी अरविंद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।