If you want your husband alive then take off your clothes then the young man sexually abused the woman पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार दो, फिर युवक ने महिला के साथ किया कांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you want your husband alive then take off your clothes then the young man sexually abused the woman

पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार दो, फिर युवक ने महिला के साथ किया कांड

  • यूपी के अंबेडकरनगर में पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसका शोषण करने व ब्लैकमेल करने पर पति ने थाने में शिकायत की है। एक युवक उसकी पत्नी का शोषण कर रहा था। पत्नी का कहना है कि युवक ने धमकी थी कि पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार दो। इसके वीडियो बनाकर कांड किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार दो, फिर युवक ने महिला के साथ किया कांड

अंबेडकरनगर जिले में पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसका शोषण करने व ब्लैकमेल करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने से आहत पति ने थाने में शिकायत की है। पत्नी का कहना है कि युवक ने कहा कि अगर पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार दो। इसके बाद युवक ने महिला के साथ कांड कर दिया। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए लगातार उसका शोषण करता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जलालपुर नगर निवासी एक दलित युवक ने थाने में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए मुम्बई मजदूरी करने गया था, जहां वह अर्जुन प्रजापति पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पिपरा गोविंद जिला संतकबीरनगर के साथ रहा था। बताया कि बीते 12 मार्च को अर्जुन की मोबाइल से उसने अपनी पत्नी से वीडियो काल बात की फिर उसे दे दिया। उसके बाद से अर्जुन लगातार उसकी पत्नी से बात करता रहा।

इस दौरान उसने पत्नी से कहा कि उसका पति सो रहा है, उसे चाकू मारकर हत्या कर देगा, अगर पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार दो। पीड़ित पति ने बताया कि भय वश पत्नी ने वैसा ही किया जैसा अर्जुन कहता रहा, जिसका फायदा उठाकर अर्जुन वीडियो बनाकर उसकी पत्नी को ब्लैक मेल करते हुए लगातार उसका शोषण करता रहा। इतना ही नहीं उसकी पत्नी का वीडियो वायरल भी कर दिया।

पति ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:मेरठ हत्याकांड: मां बनने वाली है जेल में बंद मुस्कान, रिपोर्ट आई पॉजिटिव