Meerut murder case Muskan who in jail going to become mother pregnancy report came positive मेरठ हत्याकांड: मां बनने वाली है जेल में बंद मुस्कान, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder case Muskan who in jail going to become mother pregnancy report came positive

मेरठ हत्याकांड: मां बनने वाली है जेल में बंद मुस्कान, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • मेरठ में प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान मां बनने वाली है। मुस्कान इन दिनों पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पिछले कुछ दिनों से मुस्कान की तबीयत खराब चल रही थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठMon, 7 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ हत्याकांड: मां बनने वाली है जेल में बंद मुस्कान, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

यूपी में मेरठ में प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान मां बनने वाली है। मुस्कान इन दिनों पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पिछले कुछ दिनों से मुस्कान की तबीयत खराब चल रही थी। मुस्कान को आए दिन पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान की जांच के लिए पत्र लिखा था। सोमवार को जिला अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची और मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट की गई। प्रेग्नेंसी टेस्ट में में रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान अब ठीक है। उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। बतादें कि हत्याकांड के बाद मुस्कान को जब जेल लाया गया था तो भी मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट की गई थी, लेकिन उस समय रिपोर्ट निगेटव आई थी, लेकिन अब पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मुस्कान की बिगड़ी तबीयत देखकर जेल प्रशासन ने लिखा था पत्र

प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या करने की आरोपी मुस्कान की तबीयत खराब देखकर जेल प्रशासन ने पत्र लिखा था। पत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग की थी। साथ ही प्रेग्नेंसी टेस्ट की भी बात कही गई थी। जेल प्रशासन ने बताया था कि मुस्कान के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। कई दिन से मुस्कान को उल्टियां हो रही हैं और चक्कर आ रहे हैं। ऐसे में जेल के चिकित्सकों ने मुस्कान का उपचार स्त्री रोग विशेषज्ञ से कराने की पैरवी की थी।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक और पत्नी ने कर दिया कांड, हार्ट अटैक बताकर घोट दिया पति का गला

मुस्कान के परिजनों के थाने में बयान दर्ज

तीन दिन पहले सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने मुस्कान के परिजनों के बयान थाने बुलाकर दर्ज किए हैं। मुस्कान के मां-पिता ने हत्या के खुलासे वाली बात बताई है। बताया कि मुस्कान ने पहले तो उन्हें 18 मार्च की सुबह सौरभ की हत्या की फर्जी कहानी सुनाई थी। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की और थाने लाने लगे तो मुस्कान ने सौरभ की हत्या की बात कबूली। पुलिस ने दोनों बयान दर्ज कर लिए हैं। दूसरी ओर, बाकी लोगों के बयान भी कराने की तैयारी है।

परिजन बोले, मुस्कान ने पहले गुमराह किया, बाद में बताया मर्डर किया

ब्रह्मपुरी थाने में मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता ने बयान कराए। बताया 18 मार्च को मुस्कान पहले तो रोती रही और बताया कि सौरभ को उसके परिजनों ने मार दिया है। यह भी बताया उसने विरोध किया तो मारपीट कर अपहरण कर लिया। इसके बाद सौरभ के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में जमा दिया। परिजनों ने बताया उन्हें शक हुआ और मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद मुस्कान को लेकर थाने के लिए निकले थे। रास्ते में मुस्कान ने पूरी कहानी बताई। बताया उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। लाश वहीं घर में ड्रम में बंद है। ये भी बताया उन्होंने मुस्कान को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द किया और हत्या का खुलासा किया।