पीएम को पत्र भेजकर मनरेगा का पैसा मांगा
भगवानपुर। भारतीय समाज सेवी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर मनरेग

भारतीय समाज सेवी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर मनरेगा का पैसा दिलाए जाने की मांग की। भारतीय समाजसेवी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद के नेतृत्व में सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सुमित कुमार, कन्हैया, बालचंद, रघुवीर, भगवानपुर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर अवगत कराया कि उन्हें पिछले तीन माह से मनरेगा के कार्य का पैसा नहीं मिल पाया। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द रुका हुआ पैसा उन्हें दिलाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।