बारिश से नष्ट फसलों का मांगा मुआवजा, भाकियू ने उठाया मामला
Agra News - भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। गंगा की बाढ़ और बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों का समय पर मुआवजा दिलाने की बात की गई। गन्ना किसानों ने भुगतान में देरी पर नाराजगी...

भारतीय किसान संघ के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं के निस्तारण पर मंथन किया। गंगा की बाढ़, ओलावृष्टि व अत्यधिक बारिश में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा समय से दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। गन्ना किसानों ने भी बैठक के दौरान अपनी समस्याएं रखीं और समय पर गन्ना का भुगतान नहीं होने पर भी नाराजगी जताई गई। सोमवार को भारतीय किसान संघ की बैठक में मुख्य अतिथि व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शाह ने कहा कि गेहूं की फसल पक चुकी है, जिससे तारों में फाल्ट होने का हजारों बीघा फसल गेहूं जल जाता है। इसलिए सुबह शाम बिजली का शेड्यूल चल रहा है। सरकार गेहूं की कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को भरपूर बिजली देगी। किसानों को गेहूं क्रय केंद्र पर बेचने पर 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जाएगा। जिला प्रवक्ता श्यामवीर सिंह चौहान ने कहा कि बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाया जाए। तहसील में लेखपाल बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा की रिपोर्ट बनाते समय किसान की खतौनी में गलत अंश भरते हैं। जिला उपाध्यक्ष अजय पाल यादव ने बताया के हमारे जिला में किसानों को गन्ना का व गेहूं का उचित रेट मिले। जिससे किसान के परिवार में भी समृद्धि आ सके। किसान संघ के अलीगढ़ में 25 व 26 मई को होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में पदाधिकारियों को पहुंचने के लिए कहा गया है। मासिक बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य यतेंद्र शास्त्री, जिला मंत्री सुखबीर सिंह पुंडीर एडवोकेट, मनोहर लाल राजपूत, जितेंद्र सिंह पुंढीर, प्यारेलाल राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह ,तेजपाल सिंह, जगदीश वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।