कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Hathras News - फोटो- 24- नितिन शर्मा का फाइल फोटो। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौतकार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौतकार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौ

- कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव औंदुआ के निकट निर्माणाधीन जयपुर-बरेली हाइवे पर हुआ हादसा - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा
- युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर लगी परिजनों की भीड़
हाथरस। जंक्शन के गांव औंदुआ के निकट निर्माणाधीन जयपुर-बरेली हाइवे पर कार ने हरियाणा के फिरोजपुर निवासी बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
हरियाणा के जनपद फिरोजपुर के झिरका निवासी 28 वर्षीय नितिन शर्मा पुत्र हीरालाल की बहन की ससुराल कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव भोपतपुर में बहन की ससुराल है। रविवार की देर रात को नितिन शर्मा बाइक पर सवार हो फिरोजपुर से अपनी बहन के घर गांव भोपतपुर जा रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन जयपुर-बरेली हाइवे पर गांव औंदुआ के निकट अज्ञात कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक की बहन के परिवार के लोग भी आ गए। युवक की मौत की जानकारी होने पर वह रोने-बिलखने लगे। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सोमवार की सुबह मृतक के परिवार के लोग फिरोजपुर से हाथरस पहुंचे और फिर पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर फिरोजपुर हरियाणा चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।