बुखारी शरीफ का 40वां वार्षिक दर्स-ए-हदीस शुरू
Bijnor News - जामिया अरबिया रशीदिया में बुखारी शरीफ के 40वें वार्षिक दर्स का आयोजन श्रद्धा के साथ हुआ। हदीस के शेख मौलाना मुहम्मद सुलेमान कासमी ने दर्स दिया। यह दर्स पिछले 40 वर्षों से जारी है, जो दीनी और...

जामिया अरबिया रशीदिया में बुखारी शरीफ के 40वें वार्षिक दर्स का शुभारंभ श्रद्धा और सम्मान के साथ किया। हदीस के शेख हजरत मौलाना मुहम्मद सुलेमान कासमी ने इफ्तिताही दर्स दिया, जिसमें शहर के विद्वानों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया। जामिया अरबिया रशीदिया में बुखारी शरीफ का दर्स 40 वर्षों से लगातार जारी है, जो दीनी इस्तक़ाममत, इल्मी तसलसुल और आध्यात्मिक लाभ का एक शानदार उदाहरण है। इस संस्थान ने पीढ़ियों को कुरआन और सुन्नत से जोड़ने का महान कर्तव्य निभाया है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मौलाना खलीक अहमद कासमी ने अपने भाषण में कहा कि जामिया रशीदिया का यह चालीस साल का सफर महज एक शैक्षिक परंपरा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक भरोसा है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान अल्लाह की महान नैमत का प्रतीक है और हमें इसके लिए आभारी होना चाहिए।
हदीस के शेख हजरत मौलाना मुहम्मद सुलेमान कासमी ने हदीस के महत्व, सलफ विद्वानों के प्रयासों और बुखारी शरीफ की महानता पर विस्तार से चर्चा की। उनका संबोधन छात्रों के लिए मार्गदर्शन और पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के प्रति प्रेम से भरा था।
समारोह का समापन इस प्रार्थना के साथ हुआ कि अल्लाह तआला हमेशा पैगम्बरी ज्ञान की इस श्रृंखला को बनाए रखे और जामिया अरबिया रशीदिया को ज्ञान और कर्म का एक स्तंभ बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।