सनी देओल ने रामायण में हनुमान के रोल को बताया कठिन, बोले- कहीं गलती न हो जाए
- सनी देओल हनुमान के रोल में कैसे लगेंगे, यह देखने के लिए उनके सारे फैन्स उत्सुक हैं। अब सनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए यह रोल कठिन होगा क्योंकि डर लग रहा है कि गलती न कर बैठें।

सनी देओल जाट के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान मीडिया से खूब बातचीत कर रहे हैं। उनकी फिल्म रामायण का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल इसमें हनुमान के रोल में हैं। अब सनी देओल ने बताया है कि वह इस रोल को काफी संभलकर करना चाहते हैं ताकि कोई गड़बड़ न हो।
परफेक्शन पाने की कोशिश
सनी देओल ने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'एक एक्टर का काम परफॉर्म करना होता है। हम किरदार को लेकर एक्साइटेड हो जाते हैं फिर चैलेंज आता है कि इसको निभाया कैसे जाए। हम हमेशा डायरेक्टर पर भरोसा करते हैं क्योंकि ये उनका काम है। अब हमारे पास टेक्नॉलजी है जिससे कल्पना को हकीकत में बदल सकते हैं। मुझे याद है जब पहली सुपरमैन देखी तो हैरान था कि इसे उड़ाया कैसे गया। ऐसा लग रहा था कि सुपरमैन उड़ रहा है। भारत में टेक्नॉलजी बेहतर हो रही है। 'चल जाएगा' वाला एटिट्यूड अब काम नहीं करता। हम परफेक्शन पाने की पूरी कोशिश करते हैं।'
कहीं हो न जाए गड़बड़
सनी देओल ने रामायण पर भी बात की। बोले, 'हम रामायण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। नमित (प्रोड्यूसर) इसे बना रहे हैं। मैं उन्हें कई साल से जानता हूं और वह हमेशा से फिल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें परफेक्ट सब्जेक्ट मिला है। हनुमानजी का रोल निभाना कठिन होगा क्योंकि हम नहीं चाहते कि कुछ गड़बड़ हो जाए।'
गदर 2 बनाने में था डर
सनी देओल ने अपनी फिल्मों के सीक्वल पर भी बात की। बताया कि वह गदर 2 बनाने से डर रहे थे। उन्हें लग रहा कि फिल्म जहां खत्म हुई है वहीं छोड़ दी जाए। फाइनली कर ली क्योंकि कहानी पसंद आई। अब बॉर्डर 2 के लिए भी सनी को लगता है कि काफी वक्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।