यूपी में एक और पत्नी ने कर दिया कांड, हार्ट अटैक बताकर घोट दिया पति का गला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल
- बिजनौर में एक महिला ने अपने रेलकर्मी पति की गला घोट कर हत्या कर दी। पति की मौत के बाद पत्नी ने पहले बैठे-बैठे गिर जाने ओर फिर हार्ट अटैक पड़ने का शोर मचाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

यूपी में एक और मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। बिजनौर में एक महिला ने अपने रेलकर्मी पति की गला घोट कर हत्या कर दी। पति की मौत के बाद पत्नी ने पहले बैठे-बैठे गिर जाने ओर फिर हार्ट अटैक पड़ने का शोर मचाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो गया कि रेलकर्मी की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है। रेलकर्मी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान रेलकर्मी की पत्नी पूरी तरह से टूट गई और सबकुछ सच उगल दिया। पुलिस ने जब उसके साथ का नाम पूछा तो वह काफी देर तक गुमराह करती रही। पूछताछ में महिला ने एक व्यक्ति का नाम ही बताया है। पुलिस का आशंका है कि रेलकर्मी की हत्या में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि रेलकर्मी की हत्या में महिला के अलावा उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे।
चार अप्रैल को रेलकर्मी दीपक की हुई थी हत्या
हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरंदपुर निवासी मुकुल उर्फ पीयूष कुमार ने कोतवाली नजीबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका भाई दीपक कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था। करीब एक माह से दीपक पत्नी शिवानी और छह माह के बेटे के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद में रह रहा था। चार अप्रैल को करीब एक बजे उसकी भाभी शिवानी का फोन आया कि तुम्हारे भाई बैठे-बैठे गिर गए हैं। जब वह रास्ते में था तो फिर से फोन आया और बताया कि दीपक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जब उसने पुलिस को बुलाने और पोस्टमार्टम की बात कही तो शिवानी ने मना कर दिया। इससे उसे शक हो गया। इसके बाद पुलिस आई और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें मौत का कारण गला घोंटकर हत्या करना आया।
दीपक और शिवानी ने किया था प्रेम विवाह
परिजनों ने बताया गया कि दीपक और शिवानी का प्रेम विवाह हुआ था। दीपक ने 17 जनवरी 2024 को शिवानी से शादी की थी। शादी के बाद दीपक शिवानी को लेकर नजीबाबाद के आदर्शनगर में किराए के मकान पर रहने लगा था। चार अप्रैल को दीपक के भाई मुकुल को शिवानी ने फोन कर कहा था कि तुम्हारा भाई बैठे-बैठे गिर गया है। मुकुल जब भाई के घर पहुंचा तो भाभी ने हार्ट अटैक की बात कही थी। इसके बाद दीपक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम से मना करने पर हुआ शक
पहले तो परिजनों ने शिवानी की बात पर विश्वास कर लिया, लेकिन जब शिवानी ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, तब परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हस्तक्षेप के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई है।
शिवानी हिरासत में, दूसरा आरोपी फरार
दीपक की पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिवानी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिवानी से हत्या के बारे में पूछताछ की गई तो वह काफी देर तक गुमराह करती रही। लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद शिवानी ने सबकुछ सच उगल दिया और अपने एक साथी का नाम भी बताया। लेकिन पुलिस को शक है कि शिवानी अभी भी सही नाम नहीं बता रही है। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि दीपक की हत्या में शिवानी के अलावा कई और लोग संलिप्त हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस शिवानी से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह और अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा सके।