woman lie down at railway track goods train cross over her watch video VIDEO : रेलवे ट्रैक पर सोई रही महिला, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी और फिर..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman lie down at railway track goods train cross over her watch video

VIDEO : रेलवे ट्रैक पर सोई रही महिला, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी और फिर...

  • जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि रेलवे ट्रैक पर महिला सोई हुई हैं। उनके ऊपर से मालगाड़ी निकल गई। इस दौरान वहां कई अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। मालगाड़ी के गुजरने के बाद जो हुआ उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बक्सरTue, 8 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO : रेलवे ट्रैक पर सोई रही महिला, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी और फिर...

बिहार में एक महिला रेलवे ट्रैक पर सोई रही और पूरी की पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। हैरान कर देने वाली इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। पूरा मामला बक्सर जिले का है। बताया जा रहा है कि यह महिला ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के नीचे से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। मालगाड़ी के अचानक चलने की वजह से युवती घबरा गई। घबराहट में यह युवती ट्रैक पर ही सो गई। कुछ पल में पूरी ट्रेन वहां से गुजर गई।

जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि रेलवे ट्रैक पर महिला सोई हुई हैं। उनके ऊपर से मालगाड़ी निकल गई। इस दौरान वहां कई अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। मालगाड़ी के गुजरने के बाद जो हुआ उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि मालगाड़ी के गुजरने के बाद वहां खड़े लोग ट्रैक पर सोई महिला की तरफ दौड़ते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में जलते अग्निकुंड में 12 लोग गिरे, 3 महिलाएं बुरी तरह झुलसीं

लेकिन इसी बीच यह युवती आराम से वहां से उठती है और फिर चली जाती है। ट्रैक पर सोई युवती के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ है। ट्रेन गुजरने के बाद भी युवती को जिन्दा देख गुमटी पर खड़े लोग हैरान रह गए। बताया गया कि युवती किसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।

ये भी पढ़ें:बिहार BJP चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर गार्ड ने सुसाइड कर लिया, खुद को गोली मारी

VIDEO - :