बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर गार्ड ने सुसाइड कर लिया, खुद को गोली मारी
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पटना स्थित आवास पर मंगलवार को एक गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 April 2025 01:12 PM

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर मंगलवार को गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दी। घटना पटना स्थित सचिवाल थाना क्षेत्र स्थित एमएलसी आवास पर हुई है। गार्ड ने खुद को पिस्तौल से गोली मारी और अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। गार्ड का नाम आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को जायसवाल के सरकारी आवास पर गार्ड का शव एक कमरे में खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। शव के बगल में ही गार्ड का लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया गया। प्रथमदृष्ट्या सुसाइड की ही आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।