delhi guru teg bahadur memorial bjp minister Kapil Mishra lashes on aap blaming for not keeping this place up to date लाइट बंद,पत्थर टूटे हुए हैं; दिल्ली के तेगबहादुर मेमोरियल की हालत देख भड़के कपिल मिश्रा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi guru teg bahadur memorial bjp minister Kapil Mishra lashes on aap blaming for not keeping this place up to date

लाइट बंद,पत्थर टूटे हुए हैं; दिल्ली के तेगबहादुर मेमोरियल की हालत देख भड़के कपिल मिश्रा

  • दिल्ली में गुरु तेग बहादुर मेमोरियल देखने पहुंचे रेखा सरकार के दो मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने नाराजगी जताई है। दोनों ने पिछली आप सरकार को इस पवित्र जगह का रखरखाव न करने पर खूब सुनाया। कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इसकी हालत बहुत खराब हो गई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 8 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
लाइट बंद,पत्थर टूटे हुए हैं; दिल्ली के तेगबहादुर मेमोरियल की हालत देख भड़के कपिल मिश्रा

दिल्ली में गुरु तेग बहादुर मेमोरियल देखने पहुंचे रेखा सरकार के दो मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने नाराजगी जताई है। दोनों ने पिछली आप सरकार को इस पवित्र जगह का रखरखाव न करने पर खूब सुनाया। कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इसकी हालत बहुत खराब हो गई है। पूरे कार्यकाल में दिल्ली सरकार(AAP) का कोई मंत्री यहां नहीं आया था। दिल्ली और पंजाब के लोग सब कुछ देख रहे हैं। इसके अलावा मनजिंदर सिरसा ने भी इस मेमोरियल की दुर्दशा पर आम आदमी पार्टी को सुनाया।

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा,"गुरु तेग बहादुर स्मारक पूरी तरह से नष्ट हो चुका है और पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार के कारण इसकी हालत बहुत खराब है। यहां कोई बिजली कनेक्शन नहीं है और रखरखाव भी शून्य है। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान AAP का कोई भी मंत्री यहां नहीं आया।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा,"गुरुतेग बहादुर जी का यह स्मारक आज से लगभग 14-15 साल पहले बनाया गया था। देश-दुनिया से जो लोग दिल्ली आते हैं,उन्हें इसके बारे में पता होना चाहिए। हमें बहुत दुख है कि अरविंद केजरीवाल ने इसे बर्बाद कर दिया है। यहां तक ​​कि स्मारक के नाम भी तोड़ दिए गए हैं, इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकताएं क्या थीं। अब हम इसे फिर से नया रूप देंगे।