लखनऊ होकर गुजरेंगी मुंबई की 2 स्पेशल ट्रेन, रेलवे यात्रियों के लिए राहत
- लखनऊ के रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ से होकर मुंबई की दो स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। इसमें नौ अप्रैल से मुंबई वाराणसी वाया लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से होकर मुंबई की दो स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। इसमें नौ अप्रैल से मुंबई वाराणसी वाया लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 12 फेरों में चलेगी, जबकि दूसरी समर स्पेशल बांद्रा बढ़नी 13 अप्रैल से चलेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीपीआरओ कुलदीप तिवारी ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन नौ, 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई व चार, 11, 18, 25 जून को मुंबई सेंट्रल से रात 11:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह सवा चार बजे तथा रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी सुवह 10:30 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में 09184 वाराणसी मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल वाराणसी से 11, 18, 25 अप्रैल, दो, नौ, 16, 23, 30 मई एवं छह, 13, 20, 27 जून को दोपहर ढाई बजे चलकर रात सवा नौ बजे लखनऊ व अगले दिन सुबह 4 20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी बोगिया रहेगी।
इसी क्रम में 09043 बांदा बटनी वाया लखनऊ समर स्पेशल 13, 20, 27 अप्रैल, चार, 11, 18, 25 मई एवं एक, आठ, 15, 22, 29 जून को बांदा से रात 12:05 बजे चलकर लखनऊ अगले दिन सुबह 3 20 बजे चारबाग स्टेशन तथा सुबह आठ बजे बढ़नी पहुंचेंगी। वापसी में 09044 बढ़नी बांद्रा समर स्पेशल बढ़नी से 14. 21, 28 अप्रैल, पाच, 12, 19, 26 मई व दो, नौ, 16, 23, 30 जून को दोपहर डेढ़ बजे चलकर शाम 6:35 बजे तथा अगली रात 11:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
रेलवे ने गोरखपुर रूट पर 11 दिन ब्लॉक के लिए भेजा प्रस्ताव
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर रूट पर 13 मई से 23 मई तक करनैलगंज में ब्लॉक लेने की तैयारी कर रहा है। इस 11 दिन के ब्लॉक में लगभग 22 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि 23 से 24 जोड़ी बदले रूट से चलाई जाएंगी। इसका प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्वांचल समेत बिहार जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी। इसका असर गर्मी की छुट्टियों और सहालग पर पड़ेगा। क्योंकि कंफर्म सीट के लिए पहले से मारामारी रहती है। वहीं ट्रेनों के निरस्त होने से ब्लॉक के दौरान चलने वाली ट्रेनों की हालत और खराब हो जाएगी।