तपने लगा राजस्थान! 19 जिलों में लू की चेतावनी, पारा 45 पार; जानिए कब हैं बारिश के आसार?
- जल्द ही राजस्थान को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि इस बीच पारा 45 पार जा चुका है। और करीब 20 जिलों में लू की थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।

राजस्थान में पारा 45 डिग्री पार चला गया है। राज्य में भयंकर हीट वेव चल रही है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। लेकिन, इसी बीच राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाली 10 और 11 अप्रैल को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होगी। इसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है।
बीते 24 घंटे में राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। अन्य इलाकों की बात करें तो जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच में दर्ज किया गया। बाकी हिस्से 42 से 44 डिग्री के बीच में रहे। राज्य में तीव्र गति से हीट वेव भी चल रहे हैं।
आज राजस्थान के 19 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों के लिए लाल, पीली और नारंगी चेतावनियां जारी की गई हैं। यहां उष्ण लहर और अति उष्ण लहर चलने की संभावना जताई गई है। कल भी कई इलाकों में ऐसा ही हाल रहने वाला है।
चेतावनी | जिला |
---|---|
येलो अलर्ट | अजमेर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, उदयपुर, चुरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली
|
रेड अलर्ट | भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर
|
ऑरेंज अलर्ट | बीकानेर और श्रीगंगानगर |
भीषण गर्मी और तपन के बीच राहत की खबर यह भी है कि आने वाली 10 और 11 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। दोनों दिन जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर मौसम में शुष्कता आ जाएगी।
10 और 11 को राज्य के कई इलाकों में मेघगर्जन, झोकेदार हवाओं के साथ वज्रपात की घटनाएं देखने को मिलेंगी। इन इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधौपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर।