जानिए कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो दुनिया के कुछ सबसे रहस्यमयी मामलों पर बनी हैं। कुछ ऐसे केस जिन्हें आज तक सॉल्व नहीं किया जा सका। जिनका होना आज भी एक मिस्ट्री ही है। इनमें एलियन्स की वजह से लोगों के गायब हो जाने से लेकर सीरियल किलिंग तक के मामले शामिल हैं। इनमें से हर एक फिल्म आपके होश उड़ा देने के लिए काफी है।
सालों तक चली खोजबीन के बाद भी कई जांच एजेंसियां मिलकर 'जोडिएक किलर' को नहीं पकड़ पाईं। इस कातिल ने 1970 के दशक में नॉर्दन कैलिफोर्निया में दहशत मचा रखी थी। लेकिन कई दहला देने वाले क्राइम करने के बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई।
डीबी कपूर नाम का एक शख्स जो जहाज में सवार होता है और फिर आधे रास्ते में एयर होस्टेस को अपने सूटकेस में रखे बॉम्ब दिखाकर जहाज को बीच में एक शहर में लैंड कराने को कहता है। जहाज में सवार यात्रियों को छोड़ने के लिए वह मोटी रकम और तीन पैराशूट मांगता है। फिर जहाज को दोबारा टेकऑफ करवाता है। फिर जब जहाज हवा में होता है तब एयर हॉस्टेस को कॉकपिट में जाने को कहता है। इसी बीच कूपर नाम का यह शख्स अचानक गायब हो जाता है। यह शख्स कौन था और कहां गया इसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला।
साल 1975 के वक्त दुनिया भर में UFO और एलियन्स को देखे जाने की घटनाएं तेजी से सामने आने लगीं। इसी दौरान कई लोग अचानक गायब हो गए। कुछ लोग जो दोबारा मिले उन्होंने दावा किया कि उन्हें एलियन्स ने परीक्षणों और प्रयोगों के लिए किडनैप कर लिया था।
कुछ दहला देने वाला देखना चाहते हैं तो सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म देखिए। कहानी है कुछ स्टूडेंट्स और एक टीचर की जो स्कूल से पिकनिक मनाने निकलती हैं और फिर बिना कोई भी सबूत छोड़े अचानक गायब हो जाती हैं। आखिर वो कहां गईं, और क्यों?सालों की जांच के बाद आज भी यह राज राज ही है।
1986 से लेकर 1991 के बीच साउथ कोरिया में सीरियल किलिंग के कई भयानक मामले सामने आए थे। 'मेमोरीज ऑफ मर्डर' उसी दास्तां को धड़कनें बढ़ा देने वाले अंदाज में सुनाती है। हालांकि यह केस 2019 में जाकर सॉल्व कर लिया गया था, लेकिन फिल्म उसी हिस्से पर फोकस करती है जब दशकों तक लोग खौफ के साए में जी रहे थे।
दो लड़कियों की हत्या होती है जिनका नाम और सरनेम एक ही अक्षर से शुरू होता है। आखिर हत्या की वजह क्या थी? और क्यों किसी ने उन्हें इतनी बेरहमी से मार डाला। सालों तक चली जांच प्रक्रिया के बाद भी यह मामला अनसुलझा रहा, और 'द अल्फाबेट किलर' आपको यही कहानी सुनाती है।
'द टाउन दैट ड्रेडेड सनडाउन' की कहानी फैंटम किलर के बारे में है। फिल्म 'टेक्सस' शहर के उस भयानक वक्त को बड़े जीवंत अंदाज में दिखाती है जब सूरज ढलते ही दहशत कई गुना बढ़ जाया करती थी। फैंटम किलर का राज आज भी अनसुलझा ही है।
साल 1988 में आई यह फिल्म अचानक एक महिला के गायब हो जाने की कहानी सुनाती है। फिल्म में कई मोड़ आते हैं और कुछ चीजें फिल्म के लिए अपनी तरफ से भी मेकर्स ने जोड़ी हैं, लेकिन यह कहानी आपके होश उड़ा देगी।