KKR vs LSG Highlights: धड़कनें बढ़ाने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, लखनऊ का मुश्किल से हुआ बेड़ा पार KKR vs LSG Live Score IPL 2025 Today Match Live Scorecard Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants at Eden Gardens - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटKKR vs LSG Highlights: धड़कनें बढ़ाने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, लखनऊ का मुश्किल से हुआ बेड़ा पार

KKR vs LSG Highlights: धड़कनें बढ़ाने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, लखनऊ का मुश्किल से हुआ बेड़ा पार

KKR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। केकेआर को 239 रनों का लक्ष्य मिला था।

KKR vs LSG Highlights: धड़कनें बढ़ाने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, लखनऊ का मुश्किल से हुआ बेड़ा पार

रिंकू सिंह

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 08 Apr 2025 07:39 PM
हमें फॉलो करें

KKR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है। एलएसजी ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार रनों से रोमांचक जीत हासिल की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में धड़कनें बढ़ाने वाले मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ का मुश्किल से बेड़ा पार हुआ। 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर एक समय जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही थी मगर पांच ओवर में पांच विकेट गंवाने से डगमगा गई। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे (35 गेंदों में 61) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने सुनील नरेन (13 गेंदों में 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 और वेंकटेश अय्यर (29 गेंदों में 45) के संग तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की। रमनदीप सिंह (1), अंगकृष रघुवंशी (5) और आंद्रे रसेल (7) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। क्विंटन डिकॉक ने 15 रनों का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 38 और हर्षित राणा 9 गेंदों मे 10 रन बनाए। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी लेकिन स्पिनर रवि बिश्नोई ने 19 रन खर्च किए। रिंकू ने 20वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारा।

इससे पहले, लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। यह एलएसजी का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी लखनऊ टीम ने दमदार शुरुआत की। मिचेल मार्श (48 गेंदों में 81) और एडेन मार्करम (28 गेंदों में 47) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मार्करम को 11वें ओवर में हर्षित राणा ने बोल्ड किया। इसके बाद, मार्श ने निकोलस पूरन (36 गेंदों में नाबाद 87) के संग दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की। मार्श को 15वें ओवर में आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 चौके और पांच छक्के जड़े। पूरन ने अब्दुल समद (6) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। हर्षित ने 19वें ओवर में समद को बोल्ड किया। पूरन ने सात चौके और 8 छक्के मारे। डेविड मिलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

KKR 234/7 (20 ओवर)

LSG 238/3 (20 ओवर)

8 Apr 2025, 07:28:21 PM IST

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने चार रनों से जीता मैच

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने चार रनों से मैच अपने नाम किया है। केकेआर को आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी लेकिन बिश्नोई ने 19 रन खर्च किए। रिंकू ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। रिंकू 38 और हर्षित 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

8 Apr 2025, 07:21:32 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को चाहिए 24 रन

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को आखिरी 6 गेंदों में 24 रन चाहिए। आवेश ने 19वें ओवर में 14 रन दिए, जिसमें रिंकू ने दो चौके और एक छक्का लगाया। रिंकू 24 और हर्षित पांच के निजी स्कोर पर हैं।

8 Apr 2025, 07:17:00 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को 38 रनों की जरूरत

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को आखिरी दो ओवर में 38 रनों की जरूरत है। दिग्वेश ने 17वें ओवर में सिर्फ रन दिए। रिंकू सिंह ने एक चौका लगाया। रिंकू 10 और हर्षित राणा पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।

8 Apr 2025, 07:09:01 PM IST

KKR vs LSG Live Score: अय्यर और रसेल ने गंवाया विकेट

KKR vs LSG Live Score: आकाशदीप ने 16वें ओवर में वेंकटेश अय्यर की पारी का अंत कर दिया। अय्यर ने 29 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। अय्यर के आउट होने की केकेआर की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। वहीं, शार्दुल ने 17वें ओवर में आंद्रे रसेल (7) का पवेलियन की राह दिखाई।

8 Apr 2025, 06:58:23 PM IST

KKR vs LSG Live Score: रमनदीप-अंगकृष का नहीं चला बल्ला

KKR vs LSG Live Score: केकेआर का चौथा विकेट रमनदीप सिंह के रूप में गिरा है। उन्हें रवि बिश्नोई ने 14वें ओवर में मार्करम को कैच कराया। वह दो गेंदों में एक रन ही बना पाए। वहीं, आवेश ने 15वें ओवर में अंगकृष रघुवंशी (5) का शिकार किया। अय्यर 41 रन बनाकर टिके हैं।

8 Apr 2025, 06:45:14 PM IST

KKR vs LSG Live Score: ठाकुर के जाल में फंसे रहाणे

KKR vs LSG Live Score: शार्दुल ठाकुर ने अजिंक्य रहाणे को अपने जाल में फंसाय लिया है। उन्होंने 13वें ओवर में 13 रन लुटाए, जिसमें पांच वाइड हैं। हालांकि, रहाणे ने ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे को पवेलियन भेजकर राहत की सांस ली। रहाणे ने 35 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों के दम पर 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की।

8 Apr 2025, 06:28:45 PM IST

KKR vs LSG Live Score: अजिंक्य रहाणे ने ठोका अर्धशतक

KKR vs LSG Live Score: अजिंक्य रहाणे ने 26 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके आईपीएल करियर का 32वां अर्धशतक है। वेंकटेश अय्यर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। अय्यर ने 16 गेंदों में 27 रन जोड़ लिए हैं।

8 Apr 2025, 06:08:43 PM IST

KKR vs LSG Live Score: नरेन बने राठी का शिकार

KKR vs LSG Live Score: केकेआर को बड़ा झटका लगा है। दिग्वेश राठी ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन को मार्करम के हाथों लपकवाया। नरेन ने 13 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल हैं। उन्होंने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। रहाणे 37 और वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

8 Apr 2025, 06:02:22 PM IST

KKR vs LSG Live Score: पावरप्ले में केकेआर के 90 रन

KKR vs LSG Live Score: केकेआर ने पावरप्ले में लखनऊ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। कोलकाता का 6 ओवर के बाद स्कोर 90/1 है। आवेश खान ने छठे ओवर में 17 रन लुटाए। रहाणे ने दो छक्के और एक चौका लगाया। रहाणे 35 और नरेन 30 रन बनाकर टिके हैं।

8 Apr 2025, 05:45:17 PM IST

KKR vs LSG Live Score: डिकॉक बने आकाशदीप का शिकार

KKR vs LSG Live Score: आकाशदीप ने क्विंटन डिकॉक का शिकार किया है। उन्होंने तीसरे ओवर की तूसरी गेंद पर डिकॉक को एलबीडब्ल्यू किया। मैदानी अंपायर ने अपनी ठुकार दी थी, जिसके बाद एलएसजी ने रिव्यू लिया और फैसला पक्ष में आया। डिकॉक ने 9 गेंदों में दो छक्कों के जरिए 15 रन बनाए। उन्होंने नरेन के संग पहले विकेट के लिए 37 रनों की पार्टनरशिप की। नरेन का साथ देने कप्तान अजिंक्य राहणे आए हैं।

8 Apr 2025, 05:34:47 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता की पारी हुई शुरू

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता की पारी शुरू हो गई है। सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। आकाशदीप ने पहले ओवर में 16 रन खर्च किए, जिसमें सात वाइड के हैं। नरेन ने सात और डिकॉक ने दो रन बनाए।

8 Apr 2025, 05:14:22 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को मिला 239 का टारगेट

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने कोलकाता को 239 रनों का टारगेट दिया है। एलएसजी ने 20वें ओवर में 11 रन बनाए। पूरन 87 और मिलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

8 Apr 2025, 05:06:33 PM IST

KKR vs LSG Live Score: समद को हर्षित ने किया बोल्ड

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ का तीसरा विकेट अब्दुल समद के रूप में गिरा है। उन्हें हर्षित ने 19वें ओवर में बोल्ड किया। समद ने 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। पूरन 81 रन बनाकर टिके हैं।

8 Apr 2025, 04:56:31 PM IST

KKR vs LSG Live Score: निकोलस पूरन ने ठोका अर्धशतक

KKR vs LSG Live Score: निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है। यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक है। मार्श के आउट होने के बाद पूरन का साथ देने के लिए अब्दुल समद आए हैं।

8 Apr 2025, 04:48:16 PM IST

KKR vs LSG Live Score: मार्श बने रसेल का शिकार

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ का दूसरा विकेट मिचेल मार्श के तौर पर गिरा है। शतक की ओर बढ़ रहे मार्श का आंद्रे रसेल ने शिकार किया। मार्श ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू को कैच थमाया। उन्होंने निकोलस पूरन (32*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की।

8 Apr 2025, 04:35:58 PM IST

KKR vs LSG Live Score: मिचेल मार्श उड़ा रहे गर्दा

KKR vs LSG Live Score: मिचेल मार्श गर्दा उड़ा रहे हैं। वह 42 गेंदों में 71 रन बटोर चुके हैं। निकोलस पूरन ने भी अपने हाथ खोल दिए हैं। वह 12 रन बना चुके हैं, जिसमें दो चौके हैं। 13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 138/1 है।

8 Apr 2025, 04:21:35 PM IST

KKR vs LSG Live Score: फिफ्टी से चूके एडेन मार्करम

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को पहला झटका एडेन मार्करम के रूप में लगा है। वह फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल हैं। उन्हें हर्षित राणा ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने मार्श के साथ 99 रनों की साझेदारी की। मार्श ने हर्षित के ओवर फिफ्टी कंप्लीट। उनका साथ देने के लिए निकोलस पूरन आए हैं।

8 Apr 2025, 04:10:58 PM IST

KKR vs LSG Live Score: फिफ्टी के नजदीक मार्करम और मार्श

KKR vs LSG Live Score: मार्करम और मार्श फिफ्टी के करीब हैं। मार्करम 40 और मार्श 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। 8 ओवर हो चुके हैं लेकिन केकेआर के गेंदबाज असरदार नजर नहीं आ रहे।

8 Apr 2025, 03:58:26 PM IST

KKR vs LSG Live Score: पावरप्ले में लखनऊ 50 के पार

KKR vs LSG Live Score: पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर 59/0 है। मार्करम फिफ्टी के नजदीक पहुंच गए हैं। वह 19 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मार्श ने 17 गेंदों में 21 जुटा लिए हैं।

8 Apr 2025, 03:45:29 PM IST

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ की सधी शुरुआत

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने सधी शुरुआत की है। तीन ओवर के बाद एलएसजी का स्कोर 20/0 है। वैभव अरोड़ा किफायदी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पहले ओवर में तीन रन देने के बाद तीसरे ओरवर में पांच रन खर्च किए। स्पेंसर जॉनसन ने दूसरे ओवर में 12 रन दिए।

8 Apr 2025, 03:35:38 PM IST

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ की पारी का आगाज

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ की पारी का आगाज हो गया है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम बैटिंग करने उतरे हैं। वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर डाला और सिर्फ तीन रन खर्च किए। यह रन मार्करम के बल्ले से निकले।

8 Apr 2025, 03:29:17 PM IST

KKR vs LSG Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह।

कोलकाता: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया।

8 Apr 2025, 03:17:13 PM IST

KKR vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।

8 Apr 2025, 03:04:12 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

8 Apr 2025, 02:43:54 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कुछ देर में होगा टॉस

KKR vs LSG Live Score: केकेआर वर्सेस एलएसजी मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत दोपहर तीन बजे टॉस के लिए मैदान पर मौजूद होंगे।

8 Apr 2025, 02:22:55 PM IST

KKR vs LSG Live Score: क्या आज फिर ऐसा होगा?

KKR vs LSG Live Score: ईडन गार्डन्स में दोपहर में खेले गए पिछले सात मैचों में से छह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनरों के अनुकूल है और धैर्य से खेलने पर फायदा हो सकता है। ऐसे में मंगलवार का मुकाबला इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम बीच के ओवरों में कितनी अच्छी तरह से संभलकर खेलती है।

8 Apr 2025, 02:02:02 PM IST

KKR vs LSG Live Score: नरेन और राठी आमने-सामने

KKR vs LSG Live Score: आज सुनील नरेन और उनकी तरह गेंदबाजी करने वाले दिग्वेश राठी के बीच का मुकाबला भी होगा। एलएसजी का हिस्सा राठी केकेआर के स्पिन ऑलराउंडर नरेल के बहुत बड़े फैन हैं। राठी की गेंदबाजी असाधारण रही है लेकिन मैदान पर उनके जश्न मनाने के तरीके ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन पर पहले ही दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है - एक बार पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य के साथ शारीरिक संपर्क के लिए और फिर मुंबई के खिलाफ जश्न मनाने के लिए। राठी के नाम पर अब तीन डिमेरिट अंक हैं और अगर उन्हें एक और डिमेरिट अंक मिलता है तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा।

8 Apr 2025, 01:31:52 PM IST

KKR vs LSG Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

KKR vs LSG Live Score: केकेआर और एलएसजी ने आपस में कुल पांच मैच खेले हैं। केकेआर को दो जबकि एलएसजी को तीन मैचों में जीत नसीब हुई है। दोनों की जब मई 2024 में आखिरी बार टक्कर हुई थी, तब कोलकाता ने 98 रनों से विजयी परचम फहराया था।

8 Apr 2025, 01:02:23 PM IST

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड

KKR vs LSG Live Score: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन,आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिगवेश सिंह राठी, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर, हिम्मत सिंह।

8 Apr 2025, 01:02:24 PM IST

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

KKR vs LSG Live Score: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |