टीएचडीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार में दें प्राथमिकता : उपाध्याय
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टीएचडीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने का आग्रह किया। बैठक में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया। जीई...

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टीएचडीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। मंगलवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के भागीरथीपुरम स्थित अतिथिगृह में बैठक में उन्होंने यह बात कही। उनके अलावा बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, टिहरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिकारी एवं टीएचडीसी में कार्यरत निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में टीएचडीसी में कार्यरत जीई पावर इंडिया, शिवालिक हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड एवं बालाजी ऑपरेशन एण्ड मेन्टीनेंस सर्विस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने को कहा गया। जीई पावर इंडिया, शिवालिक हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनीयों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने विधायक टिहरी की सलाह पर पहले से ही अपने-अपने कार्यों में स्थानीय लोगों को ही रोजगार में वरीयता प्रदान की है। परंतु, अब हमारी कंपनियों के कार्य समाप्ति की ओर है, जिससे कि अब रोजगार प्रदान करना असम्भव प्रतीत होता है। बालाजी ऑपरेशन एण्ड मेन्टीनेंस सर्विस के प्रतिनिधियों को किशोर उपाध्याय ने अवगत कराया कि आप अपने अधीनस्थ स्थानीय लोगों को ही रोजगार प्रदान कराएंगे एवं अभी तक आपके द्वारा कुल कितने लोगों को एवं कितने स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। उसकी सूची भी उपलब्ध कराएंगे। बालाजी ऑपरेशन एण्ड मेन्टीनेंस सर्विस के प्रतिनिधियों ने बताया कि कि उन्होंने अपने यहां अभी तक 72 प्रतिशत स्थानीय लोगों को ही योग्यतानुसार रोजगार प्रदान किया है, जो कि पूर्व से ही उक्त कार्यस्थलों पर कार्य कर रहे हैं और यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें जब भी कार्य करना होगा वे कार्य के अनुरूप आवश्यकतानुसार स्थानीय बेरोजगार लोगों को ही रोजगार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक डीपी पात्रो, अपर महाप्रबंधक आरएस राणा, वरिष्ठ प्रबंधक मोहन सिंह, एसएस राणा, एमएस नेगी, वरिष्ठ प्रबंधक हरदीप सिंह, एचआर मैनेजर जीई पवन परिहार, उप महाप्रबंधक वीएसवी रमैया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।