nails were pulled out a hot screwdriver was inserted in the ear the lover was tortured to death at his girlfriend house नाखून नोचे, कान में गर्म पेचकस डाला; प्रेमिका के घर तड़पा-तड़पा कर ली गई प्रेमी की जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nails were pulled out a hot screwdriver was inserted in the ear the lover was tortured to death at his girlfriend house

नाखून नोचे, कान में गर्म पेचकस डाला; प्रेमिका के घर तड़पा-तड़पा कर ली गई प्रेमी की जान

  • फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना के रहने वाले 32 वर्षीय बीनू की शादी सदर कोतवाली के गढ़ीवा की गीता देवी के साथ करीब पांच साल पहले हुई थी। दो बेटियां भी हैं। लेकिन बीते एक साल से बीनू का प्रेम प्रसंग पहाड़पुर निवासी युवती से हो गया था। जिसके चक्कर में बीनू अक्सर उसके घर आने जाने लगा था।

Ajay Singh संवाददाता, फतेहपुरTue, 8 April 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
नाखून नोचे, कान में गर्म पेचकस डाला; प्रेमिका के घर तड़पा-तड़पा कर ली गई प्रेमी की जान

यूपी के फतेहपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक शादीशुदा शख्‍स की जिस बेरहमी से हत्‍या की गई है उसे सुनकर लोगों का कलेजा मुंह को आ जा रहा है। प्रेमिका के घरवालों ने तड़पा-तड़पा कर बीनू नाम के इस प्रेमी जान ली। बीनू का खून से लथपथ मृत शरीर चीख-चीख कर अपने साथ हुई क्रूरता की कहानी कह रहा है। साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि आरोपी बेहद गुस्से में थे और तड़पा-तड़पा कर बीनू की जान लेना चाहते थे। उसके हाथ-पैर के प्लास से नाखून नोचे गए। कान में गर्म पेचकस डालने की बात भी कही जा रही है, क्योंकि उसके कान से खून निकल रहा था। कान के पर्दे फटे होने की जानकारी सामने आई है।

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना के रहने वाले 32 वर्षीय बीनू रैदास की शादी सदर कोतवाली के गढ़ीवा निवासी गीता देवी के साथ करीब पांच साल पहले हुई थी। दो बेटियां भी हैं। लेकिन बीते एक साल से बीनू का प्रेम प्रसंग पहाड़पुर निवासी युवती से हो गया था। जिसके चक्कर में बीनू अक्सर उसके घर आने जाने लगा था। ग्रामीणों में चर्चा है कि कई बार युवती के परिजन दोनों को रंगे हाथ पकड़ चुके थे। समझाया भी था लेकिन दोनों मान नहीं रहे थे। रविवार शाम बीनू के हत्या की योजना बनाई गई। युवती के भाई ने दोस्तों के जरिये बीनू को फोन करके नौटंकी देखने के लिए बुलाया इसके बाद शराब पिलाई और भोर पहर करीब तीन बजे घर लेकर चले गए। जहां सभी ने पहले मिल कर पिटाई की। प्लास से नाखून नोंचे, कान में पेचकस डाल दिया। बीनू को जब पीटा जा रहा था। उसकी चीखें आस पास के ग्रामीणों ने भी सुनी लेकिन कोई खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें:फतेहपुर में साइड न देने पर पूर्व प्रधान ने खेला खूनी खेल? गिरा दीं 3-3 लाशें

प्रेमिका के पिता-भाई समेत तीन गिरफ्तार

बेरहमी की इंतहा पार करते हुए किए गए इस कत्‍ल के आरोप में पुलिस ने प्रेमिका के पिता-भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ कर घटना की पूरी सच्‍चाई और क्‍या-क्‍या, कैसे-कैसे हुआ यह जाना।

राजमिस्‍त्री की बेटी से हुआ प्रयार

रंगाई-पुताई का काम करने वाला बीनू काम के ही सिलसिले में पास के ही गांव में चचेरे भाई की ससुराल पहाड़पुर आता-जाता था। यहां एक राजमिस्त्री से उसकी दोस्‍ती हो गई। दोनों के संबंध इतने अच्‍छे हो गए कि बीनू उसके घर भी आने-जाने लगा। इसी दौरान बीनू को राजमिस्त्री की बेटी से प्‍यार हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार शाम बीनू अयाह गांव से काम खत्म कर घर लौटा था। घर पर उसे किसी का फोन आया। वह नौंटकी देखने की बात कहकर घर से निकला था। बीनू सीधे पड़ोस के गांव नयापुरवा चला गया। फिर वहां से पहाड़पुर गया।

ये भी पढ़ें:इंटर कॉलेज के टीचर को छात्रा से गंदी हरकत करते देख दंग रह गए लोग, गिरफ्तार

ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर के बाहर तड़पते देखा

बीनू को सोमवार की सुबह गांववालों ने प्रेमिका के घर के बाहर तड़पता हुआ देखा। उन्‍होंने तत्‍काल बीनू के परिवारीजनों को जानकारी दी। बीनू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया लेकिन वहां डॉक्‍टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बीनू के परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि बेटे की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई है। उसके हाथ-पैरों के नाखून तक नोच लिए गए हैं। यही नहीं मुंह और गला दबाने के बाद उसके कान में गर्म पेचकर डाला गया है।

क्‍या बोली पुलिस

फतेहपुर के एएसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि पुलिस ने तत्‍काल ऐक्‍शन लेते हुए युवती के पिता और भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।