people stunned to see an inter college teacher doing dirty things with girl student arrested after video went viral इंटर कॉलेज के टीचर को छात्रा से गंदी हरकत करते देख दंग रह गए लोग, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़people stunned to see an inter college teacher doing dirty things with girl student arrested after video went viral

इंटर कॉलेज के टीचर को छात्रा से गंदी हरकत करते देख दंग रह गए लोग, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

  • पुलिस ने तत्‍काल ऐक्‍शन लेते हुए वीडियो में दिख रहे शख्‍स की पहचान कराई। पीड़िता के परिवारीजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आल इंडिया मोमिन सभा के उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का उपाध्यक्ष है।

Ajay Singh संवाददाता, कुशीनगरTue, 8 April 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
इंटर कॉलेज के टीचर को छात्रा से गंदी हरकत करते देख दंग रह गए लोग, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

यूपी के कुशीनगर के एक इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक का छात्रा के साथ गंदी हरकतें, उसका यौन शोषण करते वीडियो वायरल हो गया। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो देख लोग हैरान रह गए। लोगों ने शिक्षक को पहचान तो लिया लेकिन उन्‍हें एक बार में उन्‍हें यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब दूसरी, तीसरी बार देखने के बाद उन्‍हें पक्‍का हो गया कि वीडियो में दिख रहा शख्‍स इंटर कॉलेज का शिक्षक ही है तो वे गुस्‍से से भर गए।

मामला, पुलिस के पास भी पहुंचा। पुलिस ने तत्‍काल ऐक्‍शन लेते हुए वीडियो में दिख रहे शख्‍स की पहचान कराई। मामले की जांच करते-करते पुलिस पीड़िता के परिवारीजनों तक पहुंचीं। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आल इंडिया मोमिन सभा के उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का उपाध्यक्ष है।

ये भी पढ़ें:बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी

आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी जिस इंटर कॉलेज में कार्यरत है वो कुशीनगर के कसया क्षेत्र में है। कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा एक लड़की के साथ गलत और अश्लील हरकतें की जा रही थीं। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच कराई। जांच में पता चला कि वीडियो कुशीनगर के कसया क्षेत्र के कृषक इंटर कॉलेज मल्लूडीह का है।

ये भी पढ़ें:फतेहपुर में साइड न देने पर पूर्व प्रधान ने खेला खूनी खेल? गिरा दीं 3-3 लाशें

पुलिस के मुताबिक वीडियो में छात्रा के साथ गंदी हरकतें करते दिख रहा शख्‍स उसी इंटर कॉलेज कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त मैनुद्दीन अंसारी पुत्र हदीश अंसारी निवासी धनहा उर्फ मल्लूडीह थाना कसया है। जांच के जरिए आरोपी की पहचान की गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मैनुद्दीन अंसारी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। सीओ ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तत्‍काल ऐक्‍शन लिया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।