बेकाबू डंपर का कहर, प्रयागराज में 3 बच्चों के साथ मजदूर की मौत, अयोध्या में भी गई एक जान; 6 घायल
- प्रयागराज में जहां एक डंपर ने एक मजूदर और उसके 3 बच्चों की कुचल जान ले ली। वहीं अयोध्या में एक अन्य डंपर ने 7 लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक की मौत हो गई है। प्रयागराज में नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास रेलवे के निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में यह दुर्घटना हुई।

यूपी के दो अलग-अलग शहरों में बेकाबू डंपरों का कहर देखने को मिला है। प्रयागराज में जहां एक डंपर ने एक मजूदर और उसके तीन बच्चों की कुचल जान ले ली। वहीं अयोध्या में एक अन्य डंपर ने 7 लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक की मौत हो गई है। प्रयागराज में नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास रेलवे के निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में यह हादसा हुआ। हादसे में डंपर के नीचे आए मजूदर और उसके तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अयोध्या में लता मंगेश्कर चौराहे के पास मंगलवार देर रात एक अन्य बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे मौजूद सात लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रयागराज से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मजदूर और उसके तीन बच्चों की मौत होने के बाद ड्राइवर ने डंपर लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन गड्ढे में फंस कर डंफर पलट गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतक के परिजन और पावर हाउस निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूरों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार लेप्रोसी चौराहे के समीप अंडरपास के बगल में रेलवे के पावर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें दर्जनों की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। अधिकांश मजदूर निर्माणाधीन परिसर के अंदर ही मड़ई लगाकर रहते हैं। शंकरगढ़ का मजदूर 40 वर्षीय छोटेलाल अपने तीन बच्चों 13 वर्षीय सागर, 12 वर्षीय शबनम और 10 वर्षीय संगम के साथ मड़ई के बाहर सो रहा था। बुधवार की भोर लगभग साढ़े तीन बजे बालू लदी डंफर परिसर के अंदर पहुंची। अंधेरा होने की वजह से डंफर ने छोटेलाल सहित उसके तीनों बच्चों को रौंद दिया। घटना के बाद परिसर के अन्य मजदूरों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में चालक डंफर लेकर भागने लगा। हालांकि हड़बड़ी में गड्ढे में फंस कर डंफर पलट गया। नैनी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि डंफर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
वहीं अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में लता मंगेशकर चौराहे के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित डंपर ने सड़क के किनारे मौजूद सात लोगों को रौंद दिया। श्रीराम अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया बाकी सभी घायलों को दर्शन नगर ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जानकारी मिलते ही आईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पंहुचे। राहत कार्य तत्काल देने और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। देर रात की मृतक के चाचा ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने माल वाहक को कब्जे में लेने के साथ ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
मंगलवार की रात तकरीबन 11 बजे लोगों ने देखा पुराने सरयू पुल की ओर से तेज रफ्तार एक डंपर लता चौक की ओर बढ़ रहा था जब तक लोग कुछ समझ पाते माल वाहक ने फुटपाथ के किनारे लगे ठेलों को तेज टक्कर मारना शुरू कर दिया। इस बीच जो भी व्यक्ति उसके चपेट में आया वह गंभीर घायल हो गया। कुछ मीटर पर माल वाहक ट्रैफिक सिग्नल की पोल से टकराकर रुक गया। रामधाम के हृदय स्थली से जाने वाले लता मंगेशकर चौराहे पर देर रात तक भीड़ रहती है। चारो तरफ चीत्कार की आवाजें गूंजने लगीं। नयाघाट चौकी से चंद कदम दूर घटना स्थल होने के कारण तत्काल घायलों को श्री राम अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया।