आगरा में मां-बेटी की हत्या, बदबू आने पर ताला तुड़वाया तो कमरे में मिली लाश; पति फरार
- राशिद नाम के युवक ने 5 महीने पहले महिला से शादी की थी। महिला की 9 साल की बेटी भी थी। मां-बेटी के शव जिस घर से मिले हैं उसके दरवाजे पर ताला लटक रहा था। लोगों को आशंका है कि पति राशिद ही ताला बंद कर फरार हो गया है। बदबू आने पर मोहल्लेवालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यूपी के आगरा में एक मां और नौ साल की बेटी की लाश बंद कमरे से मिली है। बदबू आने पर मोहल्लेवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तुड़वाया तो कमरे में दोनों के शव पड़े मिले। पांच महीने पहले ही इस महिला ने दूसरी शादी की थी। घटना के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
घटना, आगरा के खतैना जगदीशपुरा के खतैना इलाके में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राशिद नाम के युवक ने 5 महीने पहले महिला से शादी की थी। महिला की नौ साल की बेटी भी थी। मां-बेटी के शव जिस घर से मिले हैं उसके दरवाजे पर ताला लटक रहा था। लोगों को आशंका है कि पति राशिद ही ताला बंद कर कहीं फरार हो गया है। बदबू आने पर मोहल्लेवालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तुड़वाकर घर खोला।
ताला तुड़वाकर पुलिस जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुई। वहां मां और बेटी के शव पलंग पर पड़े मिले। शवों के ऊपर कंबल ओढ़ाया गया था। गला रेत कर दोनों की हत्या किए जाने की बात आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राशिद को तलाश करने की कोशिश जा रही है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राशिद के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चल सकेगा। उधर, मोहल्ले में इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं। उनके बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हर किसी को राशिद के मिलने का इंतजार है जिससे कि इस घटना की सच्चाई पर से पर्दा उठाया जा सके।
मां-बेटी की हत्या से सब हैरान
मां-बेटी की हत्या से मोहल्ले वाले हैरान हैं। बाहर से बंद घर में अंदर कोई अनहोनी हुई है इसका शक उन्हें तब हुआ जब दुर्गन्ध आसपास फैलने लगी। मोहल्लेवालों ने पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तुड़वाकर लाश बरामद किया। आसपास के लोगों से पुलिस ने मारी गई मां-बेटी और राशिद के बारे में जानकारी ली।