muslim girl who ran away from shravasti adopted hindu religion married her lover became reena from rumaysha श्रावस्ती से भागी मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी से शादी कर रूमायशा से बनी रीना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़muslim girl who ran away from shravasti adopted hindu religion married her lover became reena from rumaysha

श्रावस्ती से भागी मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी से शादी कर रूमायशा से बनी रीना

  • शादी के बाद का दोनों ने एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लड़की मंदिर में अपनी शादी की जानकारी देते हुए कह रही है कि मैं जहां भी हूं खुशहाल हूं। मम्‍मी-पापा एफआईआर न करें। मैं इनके साथ खुशहाल हूं। मम्‍मी-पापा भी खुशहाल रहें। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

Ajay Singh संवाददाता, पीलीभीतWed, 9 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती से भागी मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी से शादी कर रूमायशा से बनी रीना

यूपी के श्रावस्‍ती में घर से भागी एक लड़की ने धर्म परिवर्तन कर लिया। मुस्लिम से हिन्‍दू बनी इस लड़की ने अपने प्रेमी के साथ पूरनपुर आकर शादी कर ली है। उनके संबंधों की जानकारी परिवारीजनों को होने के बाद दोनों घर से भाग गए थे। दोनों ने पूरनपुर में मंदिर में शादी रचा ली है। दोनों को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ तो उन्‍होंने एक हिंदू संगठन से संपर्क कर सुरक्षा की गुहार लगाई। शादी के बाद का दोनों ने एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लड़की मंदिर में अपनी शादी की जानकारी देते हुए कह रही है कि मैं जहां भी हूं खुशहाल हूं। मम्‍मी-पापा केस, एफआईआर न करें मेरे ऊपर। मैं इनके साथ खुशहाल हूं। मम्‍मी-पापा भी खुशहाल रहें। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक कुछ महीने पहले श्रावस्ती में टाइल्स का काम करने गया था। जहां पर वह काम कर रहा था पास के एक गैर समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों चोरी चुपके मिलने लगे।

ये भी पढ़ें:12 वीं छात्र पर फिदा हो गई 3 बच्‍चों की मां, धर्म बदला; पति-बच्‍चे छोड़ लिए फेरे

आरोप है कि युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे प्रताड़ित करने लगे। मौका लगते ही कुछ दिन पूर्व दोनों भाग कर पूरनपुर आ गए। यहां आने पर युवती ने हिंदू धर्म को अपना लिया। इसके बाद भी जब दोनों को खतरा महसूस हुआ तो एक हिंदू संगठन से संपर्क किया।

ये भी पढ़ें:घर का सारा सामान ले फरार हुई 2 बच्‍चों की मां, बॉयफ्रेंड ने पति से मांगे 50 हजार

हिंदू संगठन ने अपनी सुरक्षा के बीच दोनों का विवाह कराया। इसके साथ ही न्यायालय ने भी उनको सुरक्षा प्रदान की है। पूछे जाने पर युवती ने बताया कि उसको इस्लाम में प्रचलित तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाएं मानवता के विरुद्ध प्रतीत होती है। इसलिए उसने ऐसा निर्णय लिया है। युवती ने न्यायालय के साथ साथ भारतीय बजरंग दल का भी आभार व्यक्त किया है। रुमायशा को अब नया नाम मिल गया है। वह रीना कही जा रही है।