big change in the price of gold again silver becomes cheaper check the latest rate Gold Silver Price 9 April: सोने के भाव में फिर बड़ा बदलाव, चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in the price of gold again silver becomes cheaper check the latest rate

Gold Silver Price 9 April: सोने के भाव में फिर बड़ा बदलाव, चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट

  • Gold Silver Price 9 April: सर्राफा बाजारों सोना मंगलवार के बंद भाव 88550 रुपये की तुलना में आज 24 808 रुपये महंगा होकर 89358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 353 रुपये टूटकर 80010 रुपये किलो पर आ गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
Gold Silver Price 9 April: सोने के भाव में फिर बड़ा बदलाव, चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price 9 April: कुछ दिन की शांति के बाद सोना फिर से दहाड़ने लगा है। सर्राफा बाजारों सोना मंगलवार के बंद भाव 88550 रुपये की तुलना में आज 24 808 रुपये महंगा होकर 89358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 353 रुपये टूटकर 80010 रुपये किलो पर आ गई। मंगलवार को 90363 रुपये पर बंद हुई थी। जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 92038 रुपये और चांदी का 92710 रुपये पड़ेगा।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 805 रुपये महंगा होकर 89000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 740 रुपये उछल कर 81852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 606 रुपये महंगा होकर 67019 रुपये पर है।

ये भी पढ़ें:क्या ₹55000 तक आएगा सोना, अमेरिकी फर्म के इस दावे में कितना है दम

बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

₹95,000 तक पहुंच सकता है सोना

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हें कि इतिहास गवाह है कि जब भी शेयर बाजार एक तिमाही में 20% से ज्यादा गिरता है, सोना जरूर चमकता है। केडिया के मुताबिक अगले 3 से 6 महीने में सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में $3200 और भारत में ₹94,000–₹95,000 तक पहुंच सकता है।

क्यों चढ़ रहा सोने का भाव

सोने को सपोर्ट करने वाले फैक्टर्स अभी भी हावी हैं। जैसे जियोपॉलिटिकल टेंशन (युद्ध, तनाव), डी-डॉलराइजेशन (देश डॉलर से हटकर सोना खरीद रहे हैं), सेंट्रल बैंक और ETF की खरीदारी जारी है। शेयर बाजार में गिरावट है। वहीं, महंगाई और मंदी का डर भी सता रहा है। इन वजहों से सोने के भाव चढ़ रहे हें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।