9 days before daughter s wedding mother in law ran away with her son in law took money and jewellery with her बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़9 days before daughter s wedding mother in law ran away with her son in law took money and jewellery with her

बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ

  • यह वाकया अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। इस गांव के रहने वाले एक शख्‍स ने अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के ही दादों थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी की तारीख तय थी। शादी की रस्‍में भी अदा की जा रही थीं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ

यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले ऐसा कांड कर गई कि सुनने वालों को विश्‍वास ही नहीं हो रहा है। रिश्‍तों की मर्यादा को ताक रखकर सास, अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। साथ में घर से रुपए और जेवर भी ले गई। परिवारवालों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।

यह वाकया अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के रहने वाले एक शख्‍स ने अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के ही दादों थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी की तारीख तय थी। शादी की रस्‍में भी अदा की जा रही थीं। 2 अप्रैल को पीली चिट्ठी और तीन अप्रैल को लड़की के माता-पिता की ओर से होने वाले दामाद को एक मोबाइल गिफ्ट किया गया।

ये भी पढ़ें:तू तो भिखारी है..., जूता चुराई में साली को कम पैसे देना पड़ा महंगा; पिटा दूल्‍हा

फोन पर होती थीं लंबी बातें

बताया जा रहा है कि इसके बाद सास लगातार अपने दामाद से बात करने लगी। उनके बीच बातें लंबी होती चली गईं। यहां तक कि दोनों छिप-छिप कर बातें करने लगे। बताया जा रहा है कि रविवार को दामाद अपने घरवालों से शादी के कपड़े खरीदने की बात कहकर घर से निकला। बाद में उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करिएगा। इतना कहने के बाद उसने फोन कट कर दिया। बेटे की यह बात सुनकर पिता बेचैन हो गए। फिर भी घरवालों ने सोचा कि शायद किसी बात पर परेशान होगा।

ये भी पढ़ें:मिस्‍ड कॉल पर प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ हलवाई के घर पहुंच गई शादीशुदा महिला

शाम तक वापस आ जाएगा, या बात करेगा लेकिन जब शाम तक फोन ऑन नहीं हुआ तो युवक के पिता ने बेटे की होने वाली ससुराल में फोन किया। उन्‍होंने पूछा कि क्‍या उनका बेटा वहां गया है? इस पर पता चला कि उसी दिन शाम को लड़की की मां भी घर से चली गई है। जब देर शाम तक वह नहीं लौटी तो लड़की के पिता ने अलमारी चेक की। वहां से सोने के जेवर और करीब ढाई लाख रुपए गायब मिले। इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है। लोग हैरान हैं कि होने वाली एक सास, होने वाले दामाद के साथ यूं कैसे फरार हो सकती है?