is Sheikh Hasina going to return to Bangladesh soon दिन आएगा जब इंसाफ किया जाएगा; क्या बांग्लादेश में जल्द वापसी करने वाली हैं शेख हसीना?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़is Sheikh Hasina going to return to Bangladesh soon

दिन आएगा जब इंसाफ किया जाएगा; क्या बांग्लादेश में जल्द वापसी करने वाली हैं शेख हसीना?

  • सोशल मीडिया पर आवामी लीग के नेताओं से बातचीत में हसीना ने कहा, 'अल्लाह ने किसी कारण से जीवित रखा था और वो दिन जल्द आएगा, जब इंसाफ किया जाएगा।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
दिन आएगा जब इंसाफ किया जाएगा; क्या बांग्लादेश में जल्द वापसी करने वाली हैं शेख हसीना?

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द ही मुल्क वापसी के संकेत दे रही हैं। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा है। इस दौरान उन्होंने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि यह 'आतंकवादी मुल्क' में बदल गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बांग्लादेश में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर आवामी लीग के नेताओं से बातचीत में हसीना ने कहा, 'अल्लाह ने किसी कारण से जीवित रखा था और वो दिन जल्द आएगा, जब इंसाफ किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि आवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों के साथ जल्द इंसाफ किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मुख्य सलाहकार यूनुस ऐसे शख्स हैं, 'जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया।'

हसीना ने कहा, 'उन्होंने (यूनुस) ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम का कर्ज बांटा और उस धन का इस्तेमाल विदेश में शान से जीने में किया। हम तब उनकी दोहरी मानसिकता नहीं समझ सके थे, तो हमने उनकी बहुत मदद की। लेकिन लोगों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने खुद के लिए अच्छा किया। इसके बाद उन्हें ताकत की हवस हुई, जिसमें अब बांग्लादेश जल रहा है।'

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अब 'आतंकवादी मुल्क' में बदल चुका है। उन्होंने कहा, 'हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं का ऐसे कत्ल किया जा रहा है कि हम बता भी नहीं सकते। आवामी लीग, पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, कलाकारों और सभी को निशाना बनाया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'बलात्कार, हत्याएं, डकैतियों की खबरें सामने नहीं आ रही हैं। अगर इन्हें रिपोर्ट किया जा रहा है, तो टीवी चैनल और अखबारों को निशाना बनाया जा रहा है।'

हसीना ने कहा, '...और अब हमें ये मुल्क में वापस नहीं आने दे रहे हैं। मुझे लोगों को खोने का दुख पता है। अल्लाह मुझे सलामत रखे हुए हैं, क्योंकि शायद वह चाहते हैं कि मेरे जरिए कुछ अच्छा काम हो। जिन लोगों ने अपराध किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। यह मेरी शपथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।