married woman fell in love with confectioner after a missed call left her husband children and reached her lover house एक मिस्‍ड कॉल पर शादीशुदा महिला को हलवाई से हो गया प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ प्रेमी के घर पहुंची, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married woman fell in love with confectioner after a missed call left her husband children and reached her lover house

एक मिस्‍ड कॉल पर शादीशुदा महिला को हलवाई से हो गया प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ प्रेमी के घर पहुंची

  • हलवाई की उम्र 30 साल है। वह आगरा के पिनाहट क्षेत्र के विप्रावली गांव का रहने वाला है। वह शादीशुदा है। जब वह अचानक एक शादीशुदा महिला के साथ घरवालोंं के सामने आकर खड़ा हो गया तो सब हैरान रह गए। थाने में समझा-बुझाकर मामले का हल निकालने की कोशिश की गई।

Ajay Singh संवाददाता, आगराSat, 5 April 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
एक मिस्‍ड कॉल पर शादीशुदा महिला को हलवाई से हो गया प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ प्रेमी के घर पहुंची

एक अज्ञात की मिस कॉल से बात इतनी आगे बढ़ जाएगी, सामान्‍य तौर पर ये सोच पाना भी मुश्किल है। लेकिन आगरा के रहने वाले एक हलवाई और प्रयागराज की एक शादीशुदा महिला के बीच ऐसा ही कुछ हुआ है। दोनों की लव स्‍टोरी की काफी चर्चा है। शादीशुदा महिला अपने पति और दो बच्‍चों को छोड़कर मिस्‍ड कॉल वाले प्रेमी के घर जा पहुंची तो सब लोग हैरान रह गए। वे दोनों को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद समझाने-बुझाने का दौर शुरू हुआ। हलवाई भी शादीशुदा है। लिहाजा इस लव स्‍टोरी में दो परिवार दांव पर लगे हुए हैं।

हलवाई की उम्र 30 साल है। वह आगरा के पिनाहट क्षेत्र के विप्रावली गांव का रहने वाला है। वह शादीशुदा है। इसलिए जब वह अचानक एक शादीशुदा महिला के साथ घरवालोंं के सामने आकर खड़ा हो गया तो सब हैरान रह गए। दोनों के बीच चल रहे अफेयर का एहसास हलवाई के परिवारवालों को हुआ तो पहले तो उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ लेकिन जब सारी बातें सामने आ गईं तो वे महिला और युवक को लेकर थाने पहुंच गए। थाने में समझा-बुझाकर मामले का हल निकालने की कोशिश शुरू हुई।

ये भी पढ़ें:पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी 30 वर्षीय युवक दिल्ली में हलवाई का काम करता था। तभी एक महिला की मिसकॉल उसके फोन पर आई। वह प्रयागराज की महिला से संपर्क में आ गया। दोनों के बीच करीब सात महीने तक फोन पर बातें हुईं। इसके बाद दो बच्चों की मां एक अप्रैल को प्रयागराज से अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:संतकबीरनगर लव ट्रायंगल में ट्विस्‍ट, सास ने पहले पति को लौटा दी बेटे की दुल्‍हन

युवक महिला को लेकर अपने गांव पिनाहट आ गया। घर पर महिला को देखकर उसके परिजनों के होश उड़ गए। परिजन युवक और महिला को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला को समझाया!