twist in the story of husband wife and that woman of sant kabir nagar new mother in law returned the daughter in law संतकबीरनगर के लव ट्रायंगल में ट्विस्‍ट, सास ने पहले पति को लौटा दी बेटे की नई नवेली दुल्‍हन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़twist in the story of husband wife and that woman of sant kabir nagar new mother in law returned the daughter in law

संतकबीरनगर के लव ट्रायंगल में ट्विस्‍ट, सास ने पहले पति को लौटा दी बेटे की नई नवेली दुल्‍हन

  • महिला जिस प्रेमी को पति बनाकर उसके साथ जीवन बिताने नई नवेली दुल्‍हन के रूप में ससुराल गई थी वहां से नई सास ने उसे वापस उसके पहले पति और दोनों बच्‍चोंं के पास भेज दिया। सास का कहना है कि उनसे महिला के पहले पति और उसके दो बच्‍चों का दर्द नहीं देखा जा रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
संतकबीरनगर के लव ट्रायंगल में ट्विस्‍ट, सास ने पहले पति को लौटा दी बेटे की नई नवेली दुल्‍हन

यूपी के संतकबीनगर में पति, पत्‍नी और वो वाली लव ट्रांयगल की कहानी में नया ट्विस्‍ट आ गया है। यहां पति ने गांव के ल़ड़के से पत्‍नी के लव अफेयर का पता चलने पर खुद दोनों की शादी करा दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि अपने दो बच्‍चों को वह अकेले ही पाल लेगा। महिला अपने पति की सहमति से जिस प्रेमी के साथ 7 फेरे लेकर नई नवेली दुल्‍हन के रूप में अपनी नई ससुराल गई थी वहां से सास ने उसे वापस उसके पहले पति और दोनों बच्‍चोंं के पास भेज दिया है। सास का कहना है कि उनसे महिला के पहले पति और उसके दो बच्‍चों का दर्द नहीं देखा जा रहा है। हफ्ते भर बाद वापस सबकी सहमति से महिला अपने प‍ति और बच्‍चों के पास वापस लौट आई है। अब सब राजी खुशी हैं।

बता दें कि पिछले दिनों संतकबीनगर की ये कहानी सोशल मीडिया में खूब चर्चा में थी। यहां एक शादीशुदा महिला (जो दो बच्‍चों की मां भी है) को गांव के ही एक युवक से प्‍यार हो गया। गांव में दोनों के बीच संबंधों की चर्चा आम हो गई तो पति को भी इसके बारे में मालूम चल गया। पति ने पहले तो अपना परिवार बचाने की कोशिश की। उसने अपनी पत्‍नी को काफी समझाया लेकिन जब बात नहीं तो उसने पत्‍नी और उसके प्रेमी की शादी कराने का फैसला ले लिया। उसने गांववालों को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया। पति ने अपनी पत्‍नी और उसके प्रेमी से कहा कि तुम्‍हारी शादी करा देते हैं। तुम उसके साथ चली जाओ। बच्‍चों को मैं पाल लूंगा।

ये भी पढ़ें:पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

इसके बाद पति ने दोनों की शादी का इंतजाम किया। मंदिर में उनका जयमाल और शादी कराई। खुद इस शादी का गवाह भी बना। पति के इस कदम की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि जब मेरठ, औरैया और कई अन्‍य जिलों में अवैध संबंधों के चलते क्रूर हत्‍याएं हो रही हों तो वहां संतकबीरनगर की यह घटना अपने आप में एक मिसाल है। लेकिन अब इस कहानी में उससे भी बड़ा ट्विस्‍ट आ गया है। महिला जब अपने दो बच्‍चों और पहले पति को छोड़कर प्रेमी से शादी कर घर पहुंची तो यह बात उसकी नई सास को अच्‍छी नहीं लगी।

ये भी पढ़ें:चूहे बिलबिलाते हैं, लेकिन दुस्‍साहस नहीं कर पाते; 8 साल से दंगे नहीं होते: योगी

उन्‍हें महिला के पूर्व पति और दोनों बच्‍चों के दर्द का एहसास होने लगा। अंतत: सास ने अपनी नई नवेली बहू को उसके पहले पति के हवाले कर दिया। उसी पति के हवाले कर दिया जिसने खुद ही अपनी पत्‍नी की शादी प्रेमी से कराई थी। यह मामला पंचायत में भी पहुंचा जहां पति ने कसम खाई कि वह हमेशा अपनी पत्‍नी का ख्‍याल रखेगा और यदि भविष्‍य में उसके (महिला के) साथ कोई घटना-दुर्घटना हुई तो उसका जिम्‍मेदार वह स्‍वयं होगा।