giving less money to sister in law in the ritual of stealing shoes proved costly groom got beaten up in marriage तू तो भिखारी है..., जूता चुराई की रस्‍म में साली को कम पैसे देना पड़ा महंगा; 5 हजार देकर पिट गया दूल्‍हा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़giving less money to sister in law in the ritual of stealing shoes proved costly groom got beaten up in marriage

तू तो भिखारी है..., जूता चुराई की रस्‍म में साली को कम पैसे देना पड़ा महंगा; 5 हजार देकर पिट गया दूल्‍हा

  • साली ने जीजा से जूते वापस करने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की। जबकि दूल्‍हे ने सिर्फ 5 हजार रुपए देना चाहा। इस पर दुल्‍हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्‍हे को भिखारी कह दिया। ऐसा सुन दुल्‍हे पक्ष के लोगों ने भी बहस शुरू कर दी। बात बिगड़ गई। लड़की और लड़के वालों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
तू तो भिखारी है..., जूता चुराई की रस्‍म में साली को कम पैसे देना पड़ा महंगा; 5 हजार देकर पिट गया दूल्‍हा

यूपी के बिजनौर में दूल्‍हे को जूता चुराई की रस्‍म के दौरान साली को कम पेसे देना महंगा पड़ गया। रस्‍म के दौरान जूता चुराने वाली साली ने जूता वापस करने के लिए जीजा से 50 हजार रुपयों की मांग की। जबकि दूल्‍हे ने सिर्फ 5 हजार रुपए देना चाहा। इस पर दुल्‍हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्‍हे को भिखारी कह दिया। ऐसा सुन दुल्‍हे पक्ष के लोगों ने भी बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते बात बिगड़ गई। लड़की और लड़के वालों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बारातियों का आरोप है कि दुल्‍हन पक्ष के लोगों ने उन्‍हें कमरे में बंद करके पीटा। दूल्‍हे को भी नहीं बख्‍शा।

वहीं दुल्‍हन पक्ष के लोगों का आरोप था कि जूता चुराई की रस्‍म के दौरान साली के रुपए मांगने पर दूल्‍हे की तरफ के कुछ लोगों ने दहेज का उलाहना देना शुरू कर दिया। कहा कि आपने हमें दहेज में क्‍या सोने की चीज दी है, ये वजन में काफी हल्‍की है। पहनने के समय ही टूट जाएगी। दुल्‍हन पक्ष के लोगों की मानें तो इस पर उन्‍होंने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्‍यार है या फिर सोने से। इस पर दूल्‍हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें पेसे से प्‍यार है। दुल्‍हन पक्ष के लोगों के मुताबिक इस दौरान दूल्‍हे पक्ष के लोगों ने परिवार को धमकी भी दी। इसी को लेकर तकरार बढ़ गई।

ये भी पढ़ें:अखिलेश ने बसपा राज में मंत्री रहे दददू को ज्‍वाइन कराई सपा, योगी पर साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झगड़े के दौरान ही किसी ने डॉयल-100 पर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर शांत कराया। बाद में थाने पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों की बात सुनने के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर उनमें समझौता करा दिया।

ये भी पढ़ें:टीसीएस मैनेजर सुसाइड केस: जेल में मां-बहन से गले लग खूब रोई निकिता शर्मा

शादी में खाना कम करने पर चले लाठी-डंडे

वहीं बिजनौर में ही एक अन्‍य विवाह समारोह के दौरान खाने के मुद्दे पर लाठी डंडे चलने से बैंकट हॉल में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का निकाह शेरकोट थानांतर्गत किसी गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ था। तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेघपुर स्थित बैंकट हॉल में बारात पंहुच गई। रीति रिवाज के मुताबिक जरूरी रस्में पूरी होने के बाद बारातियों का खाना शुरू किया गया। इस दौरान खाने के मुद्दे को लेकर घराती तथा बारातियों के बीच कहासुनी तथा गहमा गहमी सहित गाली गलौच शुरू हो गई।

देखते ही देखते लाठी डंडे और कुर्सियां चलने लगीं तथा बैंकट हॉल में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रिश्तेदार तथा अन्य लोग बीच बचाव करने पंहुचे। लेकिन किसी ने किसी की एक भी न सुनी। इसके बाद कुछ बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर बामुश्किल मामला शान्त कराया। विवाद के दौरान मो. नाजिर के घायल तथा करीब आधा दर्जन लोगों के चोटिल होने की चर्चा है। मो. नाजिर को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया।