akhilesh made daddu prasad who was a minister in bsp rule join sp targeted cm yogi on pretext of mp ramjilal suman अखिलेश ने बसपा राज में मंत्री रहे दददू को ज्‍वाइन कराई सपा, सुमन के बहाने सीएम योगी पर साधा निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh made daddu prasad who was a minister in bsp rule join sp targeted cm yogi on pretext of mp ramjilal suman

अखिलेश ने बसपा राज में मंत्री रहे दददू को ज्‍वाइन कराई सपा, सुमन के बहाने सीएम योगी पर साधा निशाना

  • दद्दू प्रसाद के अलावा कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण नेताओं ने सोमवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ली। इस मौके पर सपा प्रमुख ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यदि सांसद के साथ कोई घटना होती है तो कोई और नहीं मुख्‍यमंत्री खुद जिम्‍मेदार हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश ने बसपा राज में मंत्री रहे दददू को ज्‍वाइन कराई सपा, सुमन के बहाने सीएम योगी पर साधा निशाना

यूपी में 2007 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के नेतृत्‍व में बनी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ले ली। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्‍हें पार्टी ज्‍वाइन कराई गई। दद्दू प्रसाद वर्तमान में सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्‍ट्रीय संयोजक थे। दद्दू प्रसाद के अलावा कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण नेताओं ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ली। इस मौके पर सपा प्रमुख ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यदि सांसद के साथ कोई घटना होती है तो कोई और नहीं मुख्‍यमंत्री खुद जिम्‍मेदार होंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह हिटलर के जमाने में ट्रूपर्स होते थे उसी तरह इन लोगों ने हिडेन अंडर ग्राउंड फौज तैयार की है जो समय -समय पर लोगों को अपमानित कर रही है। थानों-तहसीलों में अपमानित कर रही है।

इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है सपा में बड़ी संख्‍या में लोग सदस्‍यता ले रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ये सभी साथी पीडीए, देश के संविधान और अर्थव्‍यवस्‍था को बचाने की लड़ाई में साथ देने, किसानों और बहुजन समाज के लोगों को सम्‍मान दिलाने के लिए साथ आए हैं।

ये भी पढ़ें:नाबालिग बच्‍चों को बाइक-स्‍कूटी दी तो होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, ऐक्‍शन की तैयारी

भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी योजनाओं को बताने में कभी नहीं थकते। आज मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हो रहे हैं लेकिन इतने सालों में इस योजना ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है। उन्‍होंने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर भाजपा से 10 सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा आंकड़े बहुत बताती है लेकिन आंकड़े कहां से आए ये नहीं बताती।

ये भी पढ़ें:दद्दू प्रसाद को सपा में शामिल करवाएंगे अखिलेश, पीडीए फॉमूले को धार देने की कोशिश

अखिलेश यादव ने पूछा कि क्‍या सच में मुद्रा योजना के तहत 52 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का पैसा मिला? यदि यह सत्‍य है तो मुद्रा ऋण लेने वालों यदि 2 लोगों को भी रोजगार दिया तो देश में बेरोजगारी शून्‍य होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मुद्रा योजना और बेरोजगारी के आंकड़ों में विसंगति नज़र आती है। दोनों ही आंकड़े सरकारी हैं। मुद्रा योजना या बेरोजगारी, दोनों में से किसके आंकड़े गलत हैं। मुद्रा योजना लोन के तहत 33 लाख करोड़ रुपए किसके खाते में गए हैं?

प्रेस कांफ्रेंस में अलग-अलग मुद्दों और सवालों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भाजपा अयोध्या हारी है तब से अमर्यादित टिप्पणी करने लगी है। अखिलेश ने कहा कि अमेरिका की तरह् सरकार क्या चीन पर पाबंदी लगाएगी? उन्‍होंने कहा कि यूपी में सपा की सरकार् बनने पर लोकभवन में कुछ और मूर्तियां अटल जी के साथ लगेंगी। मंत्री संजय निषाद पर एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि वे किसी कन्‍फ्यूजन में न रहें। अब वे बीजेपी नहीं छोड़ सकते। आप आरक्षण और सम्‍मान की लड़ाई छोड़ दोगे। भाजपा ऐसा जकड़ लेती है कि आप उसे नहीं छोड़ सकते। सपा के शासनकाल में लखनऊ में बने जनेश्वर मिश्र पार्क में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के नाम के बोर्ड लगे होने पर पूछे गए एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि राजनाथ सिंह जी के नाम के अलावा सब नाम हटा दिए जाएंगे। इस सरकार को पेड़ पौधों में कोई दिलचस्‍पी नहीं है।